विपक्ष का काम निराधार आरोप लगाना : शीला

परिवहन मंत्री शीला मंडल ने कहा है कि विपक्षी नेताओं का काम केवल निराधान आरोप लगाना रह गया है.

By RAKESH RANJAN | May 30, 2025 12:31 AM

पटना. परिवहन मंत्री शीला मंडल ने कहा है कि विपक्षी नेताओं का काम केवल निराधान आरोप लगाना रह गया है. सच्चाई जनता भली-भांति जानती है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने 20 वर्षों के कार्यकाल में बिहार को एक नयी दिशा दी है, जिसके कारण जनता उन्हें ‘विकास पुरुष’ और ‘सुशासन बाबू’ कहती है. मंत्री शीला मंडल ने यह बातें गुरुवार को जदयू प्रदेश मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई के बाद कहीं. इससे पहले उन्होंने जनसुनवाई में पहुंचे फरियादियों की समस्याओं का समाधान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है