दिवाली पर मुंबई से पटना का हवाई किराया 9000 के पार, दिल्ली का सामान्य से दोगुना तो हैदराबाद का ढाई गुना बढ़ा

Bihar News: दिल्ली का किराया सामान्य से दोगुना और हैदराबाद का 2.5 गुना चल रहा है. विमान किराये में यह वृद्धि 30 अक्तूबर से कमोबेश छठ तक दिखायी देती है.

By Prabhat Khabar | October 19, 2021 11:55 AM

पटना. दीपावली पर मुंबई से पटना आने का हवाई किराया नौ हजार, बेंगलुरु से आने का सात हजार और चेन्नई से आने का 10 हजार के पार पहुंच गया है. वहीं, कोलकाता से पटना का विमान किराया सामान्य से चार गुना और लखनऊ से तीन गुना चल रहा है. वहीं, दिल्ली का किराया सामान्य से दोगुना और हैदराबाद का 2.5 गुना चल रहा है. विमान किराये में यह वृद्धि 30 अक्तूबर से कमोबेश छठ तक दिखायी देती है.

दशहरा का त्योहार मनाकर पटना से दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद समेत अन्य महानगरों में जाने वालों की भीड़ बढ़ गयी है. वही, दिवाली और छठ पूजा पर्व को लेकर आने वालों की सख्या भी काफी बढ़ गई है. जिसके कारण हवाई सफर का किराया बढ़कर दोगुना ने ढाई गुना हो गया है.

ट्रेन में आने-जानें वालों की लंबी वेटिंग लिस्ट है. अब पटना दिल्ली बस में यात्रियों की भीड़ और ही अधिक बढ़ गयी है. पटना से बीएसआरटीसी की दो बसें हर दिन दिल्ली जाती और आती हैं. इनमें एक स्लीपर और दूसरी सीटर है. दोनों लग्जरियस वोल्वो बसें हैं.

पटना आने का विमान किराया

शहर किराया (30 अक्तूबर)

चेन्नई 10092

मुंबई 9566

बेंगलुरू 7497

हैदराबाद 8086

दिल्ली 5691

कोलकाता 4809

लखनऊ 4696

Also Read: विमानों के टिकट की कीमत हुई दोगुनी, ट्रेन में वेटिंग की लंबी लिस्ट, पटना- दिल्ली बस में बढ़ी यात्रियों की भीड़

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Next Article

Exit mobile version