बिहार में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ कर हुई 1323, पटना में 219 नये पॉजिटिव, एम्स में एक की मौत

पटना जिले में पिछले 24 घंटे में 219 नये कोरोना मरीज मिले़ इसके साथ ही जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 1323 तक पहुंच गयी है. इससे पहले पटना जिले में नौ जुलाई को 220 मरीज पॉजिटिव पाये गये थे. वहीं, पटना एम्स में बुधवार को 45 वर्षीया एक महिला की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar | July 14, 2022 6:40 AM

पटना. पटना जिले में पिछले 24 घंटे में 219 नये कोरोना मरीज मिले़ इसके साथ ही जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 1323 तक पहुंच गयी है. इससे पहले पटना जिले में नौ जुलाई को 220 मरीज पॉजिटिव पाये गये थे. वहीं, पटना एम्स में बुधवार को 45 वर्षीया एक महिला की मौत हो गयी. महिला का नाम अलिना खातून है, जो पटना की रहने वाली है.

इलाज के दौरान मौत हो गयी

एम्स के कोविड वार्ड के नोडल पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार ने बताया कि अलिना 11 जुलाई को पटना एम्स के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया थी, जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी. पिछले 24 घंटे के दौरान शहर के पीएमसीएच, एम्स, एनएमसीएच के अलावा एक प्राइवेट अस्पताल मिलाकर कुल चार नये मरीज भर्ती किये गये हैं.

सभी मरीज पुराने रोग से ग्रसित

डॉक्टरों के मुताबिक भर्ती होने वाले सभी मरीज पुराने रोग से ग्रसित हैं. इनमें से कोई लिवर, तो कोई किडनी का मरीज है और जांच में कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया है. एम्स के कोविड वार्ड के नोडल पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार ने बताया कि एम्स में बुधवार को तीन कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया.

पीएमसीएच व आइजीआइएमएस में 10 बेडों का आइसीयू रिजर्व

पटना. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए पटना जिले में जांच की संख्या बढ़ा दी गयी है. अब जिले में रोजाना 10 से 12 हजार के बीच जांच करने का टारगेट दिया गया है. वहीं, पीएमसीएच व आइजीआइएमएस में कोरोना मरीजों के लिए 10-10 बेड का आइसीयू रिजर्व रखा गया है. यहां गंभीर 10 से 15 मरीज तत्काल भर्ती किये जा सकते हैं.

बेडों की संख्या में और इजाफा किया जायेगा

वहीं, अस्पताल प्रशासन का कहना है कि अगर मरीजों की संख्या बढ़ती है, तो इन दोनों ही अस्पतालों में बेडों की संख्या में और इजाफा किया जायेगा. हालांकि, विशेषज्ञ डॉक्टरों की मानें, तो भर्ती होने वाले कोरोना मरीज अलग-अलग पुराने बीमारियों से ग्रसित होकर पहुंच रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version