अब फीस देकर कियोस्क के माध्यम से ले सकेंगे राजस्व संबंधी ऑनलाइन सेवाएं
अब अंचल कार्यालयों में फीस देकर कियोस्क (कॉमन सर्विस सेंटर) के माध्यम से राजस्व संबंधी ऑनलाइन सेवाएं ले सकेंगे.
इसे लेकर विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने सभी समाहर्ताओं को प्रत्येक अंचल कार्यालय परिसर में कम-से-कम 200 वर्गफीट स्थान फर्नीचर सहित उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. इससे पहले रैयतों को वसुधा केंद्रों के माध्यम से विभागीय ऑनलाइन सेवाओं के लिए निर्धारित दर पर आवेदन किये जाने की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. वसुधा केन्द्रों में भी पंजी-॥ देखने की सुविधा, भू-लगान का भुगतान, दाखिल खारिज, भू-मापी, एसएमएस अलर्ट, परिमार्जन, भू-स्वामित्व प्रमाण-पत्र, आरसीएमएस के तहत वाद दायर करने सहित भू-अभिलेख पोर्टल से अभिप्रमाणित प्रति प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन किये जाने की सुविधा दी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
