बिहार में अब नल का साफ पानी बोतल में बेचने वालों की खैर नहीं, ग्रामीण विकास मंत्री ने दिये सख्त निर्देश

ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि जल-जीवन-हरियाली योजना को तीन साल में पूरा किया जाना है. इस पर 24 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे. गांवों में सबमर्सिबल का पानी साफ कर बंद बोतल में बेचने वालों पर भी उचित कार्रवाई करेगी.

By Prabhat Khabar | March 9, 2021 6:33 AM

पटना. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि जल-जीवन-हरियाली योजना को तीन साल में पूरा किया जाना है. इस पर 24 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे. गांवों में सबमर्सिबल का पानी साफ कर बंद बोतल में बेचने वालों पर भी उचित कार्रवाई करेगी.

कांग्रेस के प्रेमचंद मिश्रा के अल्पसूचित पर अब तक हुए कार्य का ब्योरा पेश किया. तालाब, पोखर और सार्वजनिक कुओं का जीर्णोद्धार किया गया है. छोटी नदियों पर चेकडैम बनाये गये है.

चापाकल और कुओं के किनारे सोख्ता प्रणाली से जमीन को रिचार्ज किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सीएम ने एक दिन में 32 हजार योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया था.

उन योजनाओं में 3.37 करोड़ पौधे लगे हैं. 6977 पोखर- तालाब, 5228 आहर और 11705 पइन का जीर्णोद्धार किया गया.

9766 कुओं का जीर्णोद्धार हुआ है. 13656 कुओं और 1.35 लाख चापाकल के किनारे सोख्ता बनाये गये हैं.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version