तुष्टीकरण या परिवारवाद नहीं, पटना में बोले नड्डा-विकासवाद और सेवा की राजनीति करेगी भाजपा

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि भाजपा तुष्टीकरण और परिवारवाद की राजनीति करने वाली विपक्षी पार्टियों का मुकाबला सेवा और विकासवाद की राजनीति से करेगी. शनिवार को नड्डा ने ज्ञान भवन में भाजपा के सातों मोर्चों की दो दिवसीय संयुक्त राष्ट्रीय कार्यसमिति का उद्घाटन किया.

By Prabhat Khabar | July 31, 2022 6:36 AM

पटना. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि भाजपा तुष्टीकरण और परिवारवाद की राजनीति करने वाली विपक्षी पार्टियों का मुकाबला सेवा और विकासवाद की राजनीति से करेगी. तमाम राष्ट्रीय व क्षेत्रीय विपक्षी पार्टियां जाति, धर्म और परिवारवाद के नाम पर वोट मांगती हैं, लेकिन भाजपा अपने काम की बदौलत ही आगे बढ़ती रही है और आगे बढ़ेगी. शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर पटना आये नड्डा ने ज्ञान भवन में भाजपा के सातों मोर्चों की दो दिवसीय संयुक्त राष्ट्रीय कार्यसमिति का उद्घाटन किया.

जेपी नड्डा सुबह 11 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचे

उन्होंने मोर्चों के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे समाज और पार्टी प्रशासन के बीच सेतु का काम करें. किसानों, महिलाओं, युवाओं व समाज को लेकर किये गये कार्यों को जन-जन तक पहुंचाएं. इससे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सुबह 11 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचे, जहां पर कई केंद्रीय मंत्री, भाजपा के दोनों उप मुख्यमंत्री, तमाम मंत्री, प्रदेश अध्यक्ष सहित कई भाजपा नेताओं ने शॉल ओढ़ा व गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया.

दो घंटे का रोड शो

इसके बाद एयरपोर्ट से गांधी मैदान तक उनका दो घंटे का रोड शो चला. पटना कॉलेज में भ्रमण करने के साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में भी भाग लिया. श्री नड्डा ने कहा कि भाजपा सिद्धांत और कार्यकर्ताओं के बल पर चलने वाली पार्टी है. हमारी अंत्योदय की सोच गरीबों को आगे बढ़ाते हुए देश को आगे बढ़ाने की है. इसी की बदौलत जहां भी चुनाव हुए, जनता का आशीर्वाद मिला.

20 करोड़ घरों में तिरंगा लहराने के अभियान

उन्हाेंने बताया कि दो सौ विधानसभा क्षेत्रों में प्रवास कर लौटे राष्ट्रीय पदाधिकारी कार्यसमिति की बैठक में अपनी रिपोर्ट भी रखेंगे. बताया कि कार्यक्रम की अगली कड़ी में हमारे कार्यकर्ता देश के 20 करोड़ घरों में तिरंगा लहराने के अभियान में समर्पित भाव से लगे हैं. स्वतंत्रता आंदोलन के शहीदों की याद में 14 अगस्त को बड़ा कार्यक्रम भी होगा.

18 से ज्यादा राज्यों में भाजपा की सरकार

भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्या ने कहा कि सेवा भाव की राजनीति की वजह से ही 1951 की यह पार्टी वैचारिक धरातल पर आज भी खड़ी है. इसके चलते 18 से ज्यादा राज्यों में पार्टी सरकार में कायम है. पार्टी की वैश्विक छवि के चलते 47 देशों के राजदूत पार्टी की आइडियोलॉजी जानने भाजपा कार्यालय पहुंचे हैं. वैश्विक स्तर पर भी बड़े मामलों में पीएम मोदी की राय ली जाती है. इस मौके पर भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव रंजन और राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय मयूख भी मौजूद रहें.

समाज से जुड़े मुद्दों को सरकार तक लाने का टास्क सौंपा

संयुक्त राष्ट्रीय कार्यसमिति की जानकारी देते हुए पार्टी की राष्ट्रीय महामंत्री डी पुरंदेश्वरी ने बताया कि पार्टी में मोर्चों की महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उनको समाज से जुड़े मुद्दों को सरकार व पार्टी तक लेकर आने का टास्क सौंपा है. निर्देश दिया गया कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए चलायी जा रही फसल बीमा, किसान सम्मान आदि योजनाओं को किसान मोर्चा, 200 करोड़ से ऊपर वैक्सीनेशन कर लोगों को सुरक्षित करने की उपलब्धि युवा मोर्चा और महिलाओं से संबंधित योजनाएं आदि को महिला मोर्चा संबंधित लाभुकों तक ले जाये.

गृह मंत्री अमित शाह आज पटना आयेंगे

पटना. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को पटना में होंगे. वे भाजपा के संयुक्त मोर्चे की राष्ट्रीय कार्यसमिति के दूसरे और अंतिम दिन समापन समारोह को संबोधित करेंगे. श्री शाह दोपहर 1:30 बजे विशेष विमान से पटना पहुंचेंगे. इसके बाद वे सीधे मौर्या होटल जायेंगे. 3:30 बजे ज्ञान भवन में राष्ट्रीय कार्यसमिति के समापन सत्र में भाग लेंगे.

Next Article

Exit mobile version