आम लोगों को राहत नहीं, पटना में आलू के भाव फिर बढ़े

सोमवार को थोक मंडी में पुराने आलू के भाव में पांच रुपये प्रति किलो तेजी दर्ज की गयी.

By Prabhat Khabar | November 24, 2020 7:40 AM

पटना . सब्जियों का राजा आलू के भाव घटने के बदले फिर बढ़ने लगे हैं. इसके कारण आम लोगों की परेशानी कम नहीं हो रही है. सोमवार को थोक मंडी में पुराने आलू के भाव में पांच रुपये प्रति किलो तेजी दर्ज की गयी.

वहीं, नये आलू के भाव में दो से तीन रुपये प्रति किलो की तेजी है. कारोबारियों की मानें, तो बड़े व्यापारी आलू को दबा कर रखे हुए हैं, जिसके कारण बाजार में आलू की आवक कम है. पुराना आलू यूपी और झारखंड से आ रहा है.

आवक कम होने से भाव में तेजी है. मीठापुर थोक मंडी के थोक व्यापारी राम प्रवेश ने बताया कि आज पुराना सफेद आलू 35 से 37 रुपये प्रति किलो और पुराना लाल आलू 42- 44 रुपये किलो बिका.

वहीं, नया आलू 40 से 50 रुपये प्रति किलो बिका. लेकिन खुदरा बाजार में पुराना सफेद आलू 48 से 50 रुपये प्रति किलो और लाल आलू 50 से 55 रुपये तक बिका.

नया आलू 60 रुपये प्रति किलो तक बिका. बाजार समिति आलू-प्याज व्यवसायी संघ के अध्यक्ष आनंद रंजन रिंकू ने बताय कि अगले सप्ताह से आलू का आवक बढ़ने से दाम में कमी आयेगी.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version