बिहार के तकनीकी संस्थान को मिलेंगे स्थायी शिक्षक, नीतीश कुमार बोले- हो रहा इंतजाम

मुख्यामंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि तकनीकी संस्थान में आधुनिक भवनों के साथ ही स्थायी शिक्षकों का इंतजाम हो रहा है. सीएम नीतीश कुमार बुधवार को 17 नये भवनों का उद्घाटन करने के बाद सभा को संबोधित कर रहे थे.

By Prabhat Khabar Print Desk | May 25, 2022 2:59 PM

पटना. मुख्यामंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि तकनीकी संस्थान में आधुनिक भवनों के साथ ही स्थायी शिक्षकों का इंतजाम हो रहा है. सीएम नीतीश कुमार बुधवार को 17 नये भवनों का उद्घाटन करने के बाद सभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि तकनीकि संस्थानों में स्थायी शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी. इलके लिए सीएम नीतीश ने अधिकारियों को निर्देश भी दिए.

893.60 करोड़ की लागत से हुआ 17 भवनों का निर्माण

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भवन निर्माण विभाग द्वारा क्रियान्वित विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के 893.60 करोड़ रूपये की लागत से 17 भवनों का निर्माण हुआ है. इस मौके पर नीतीश कुमार ने 193.67 करोड़ की लागत से बनने वाले 5 भवनों का शिलान्यास किया है.

मेटेनेंस के लिए टेंडर निकालने की जरूरत नहीं

समारोह को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि भवनों के निर्माण के साथ ही देखरेख की भी मुकम्मल व्यवस्था होना चाहिए. मेटेनेंस के लिए टेंडर निकालने की जरूरत नहीं है. मेटेनेंस के लिए विभाग को पर्याप्त इंतजाम करना चाहिए. इसके लिए जरूरी इंजीनियर और कर्मचारियों की बहाली की जाना चाहिए.

शिक्षकों की व्यवस्था भी होनी चाहिए

नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव और विभागीय अधिकारी को कहा कि शिक्षण संस्थानों में भवन के साथ ही शिक्षकों की व्यवस्था भी होनी चाहिए. इसके लिए स्थायी तौर पर शिक्षकों की नियुक्ति करनी चाहिए. इसके लिए जल्द से जल्द प्रक्रिया शुरू करने का उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये.

इंजीनियरिंग कॉलेज में 35 फीसदी सीटें लड़कियों के लिए रिजर्व

सीएम ने कहा कि इंजीनियरिंग कॉलेज में पहले लड़कियां खोजने से भी नहीं मिलती थी, पर अब बिहार की हर इंजीनियरिंग कॉलेज में 35 फीसदी सीटें लड़कियों के लिए रिजर्व कर दी गयी हैं. लड़कियों में विज्ञान खास कर इंजीनियरिंग के प्रति रुझान बढ़ा है. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद व रेणु देवी भी मौजूद थी.

Next Article

Exit mobile version