बिहार में डीटीएच के घट रहे नये दर्शक, ओटीटी से लोगों का बढ़ रहा लगाव, 20 फीसदी तक बढ़ा इंटरनेट खपत

इस बीच डीटीएच और केबल की तुलना में ओटीटी प्लेटफार्म (ओवर द टॉप प्लेटफार्म) तेजी से मनोरंजन का बड़ा साधन बन कर उभरा.

By Prabhat Khabar | January 4, 2021 8:54 AM

पटना. वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर लगाये गये लॉकडाउन के दौरान लोगों को घरों में कैद रहने को मजबूर कर दिया था.

इस बीच डीटीएच और केबल की तुलना में ओटीटी प्लेटफार्म (ओवर द टॉप प्लेटफार्म) तेजी से मनोरंजन का बड़ा साधन बन कर उभरा.

यही कारण है कि राजधानी पटना में डीटीएच के नये उपभोक्ताओं की संख्या में कमी आयी है, जबकि ओटीटी प्लेटफार्म पर सदस्यों की संख्या तेजी से बढ़ रही है.

इसकी प्रमुख और बड़ी वजह ओटीटी का सस्ता होना है. साथ ही एक ही क्लिक में अपने पसंदीदा कंटेंट तक आसानी से पहुंच.

मोबाइल कंपनियों द्वारा दिये जा रहे सस्ते डेटा की वजह से भी लोगों का ओटीटी की तरफ रूझान बढ़ा है.

जियो के डेटा खपत में लगभग 20 फीसदी जबकि बीएसएनएल के डेटा खपत में करीब 15 फीसदी का उछाल आया है.

शहर में इन दोनों के ग्राहक बड़ी संख्या में हैं, जिनके द्वारा फाइबर केबल के माध्यम से घर-घर इंटरनेट सुविधा पहुंचायी जाती है.

यह कंपनियां पहले से बेहद ही कम कीमत पर अनलिमिटेड डेटा उपलब्ध करा रही हैं. जानकारों की मानें तो डीटीएच एचडी चैनल के अौसतन एक कनेक्शन का बिल हर माह 350 रुपये से अधिक का आ रहा है, जबकि ओटीटी इससे कम खर्च में कई बेहतर विकल्प दे रहे हैं.

सालाना सदस्यता शुल्क

इसमें अमेजॉन प्राइम वीडियो, हॉट स्टार, जी फाइव का सालान चार्ज 999 रुपये. वहीं सोनी लाइव 499 रुपये तथा आलट बालाजी का सालान चार्ज 300 है.

डीटीएच का मंथली प्लान

कंपनी प्लान चैनल

  • एयरटेल ~ 360 120

  • डिश टीवी ~ 265 195

  • सन डायरेक्ट ~ 330 124

  • टाटा स्काई ~ 522 130

  • डीटूएच ~ 320 220

  • ओटीटी का मंथली प्लान

  • हॉट स्टार ~ 299

  • नेटफ्लिक्स ~ 199

  • अमेजॉन प्राइम वीडियो ~ 130

  • ऑल्ट बाला जी ~ 100

लाइफ साइबर के अमितेश कुमार ने बताया कि पिछले चार-पांच माह से डीटीएच कंपनियों की संख्या में 25 फीसदी से अधिक की कमी आयी है.

इसके कारण डीटीएच का रिचार्ज कम हो रहा है. अब इस कारोबार में जान नहीं रह गया है. दूसरी ओर टेली कंपनियों के डाटा प्लान पैके की मांग बढ़ी है और डाटा की खपत में भी दस से 15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. यहीं कारण है कि आये दिन टेलीकॉम कंपनियां आकर्षक ऑफर ला रही है.

संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि डीटीएच से आकर्षण कम होने की मुख्य वजह पिछले साल के मुकाबले इस साल केबल के बिल का लगभग 20 फीसदी महंगा होना और मनपसंद चैनल के चयन का विकल्प महंगा हाेना है. खासकर उच्च पढ़े-लिखे लोगों का रुझान कम हुआ.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version