बिहार निबंधन सेवा संघ की नयी कार्यकारिणी गठित

बिहार निबंधन सेवा संघ की 10 सदस्यीय नयी कार्यकारिणी का गठन रविवार को आमसभा के दौरान किया गया.

By RAKESH RANJAN | May 19, 2025 12:44 AM

राकेश कुमार बने अध्यक्ष व अजय कुमार सचिव संवाददाता, पटना बिहार निबंधन सेवा संघ की 10 सदस्यीय नयी कार्यकारिणी का गठन रविवार को आमसभा के दौरान किया गया. इसमें तिरहुत प्रमंडल, मुजफ्फरपुर के सहायक निबंधन महानिरीक्षक राकेश कुमार को सर्वसम्मति से संघ का नया अध्यक्ष चुना गया. वहीं, कटिहार के जिला अवर निबंधक अजय कुमार को संघ का सचिव बनाया गया. चुनाव प्रक्रिया शेखर निलय कुमार और सूर्य नारायण सिंह की देखरेख में हुई. कार्यकारिणी में तीन उपाध्यक्ष, तीन संयुक्त सचिव, एक कोषाध्यक्ष और एक अंकेक्षक का भी चयन किया गया. उपाध्यक्ष पद पर शहबाज आलम, निगम प्रकाश ज्वाला और मनींद्र नाथ झा को चुना गया. संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी गौतम कुमार, धनंजय कुमार राव और रवि रंजन को सौंपी गयी है. तारकेश्वर पांडेय को कोषाध्यक्ष , जबकि गोपेश कुमार चौधरी को अंकेक्षक नियुक्त किया गया है. आमसभा में बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे और नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है