बेतिया में 19.32 करोड़ की लागत से बनेगा नया बाइपास: सम्राट चौधरी
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि 19.32 करोड़ रुपये की लागत से बेतिया-गोविंदगंज पथ (एसएच-54) के बीच 2.36 किमी लंबे बाइपास का निर्माण होगा.
पटना. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि 19.32 करोड़ रुपये की लागत से बेतिया-गोविंदगंज पथ (एसएच-54) के बीच 2.36 किमी लंबे बाइपास का निर्माण होगा. यह बाइपास बेतिया में बस स्टैंड से बेतिया-गोविंदगंज पथ के बीच बनेगा. इसके लिए पथ निर्माण विभाग ने प्रशासनिक मंजूरी दे दी है. इस बाइपास को बनने से बेतिया शहर को लंबे जाम से निजात मिलेगी. साथ ही क्षेत्र में यातायात व्यवस्था बेहतर हो सकेगी. इस बाइपास के लिए बहुत जल्द निर्माण एजेंसी का चयन होगा और इसका निर्माण बरसात के बाद तेज गति से शुरू होने की संभावना है. श्री चौधरी ने बताया इस योजना के तहत 1.69 किमी मुख्य सड़क और 0.67 किमी लंबी पुलिस लाइन लिंक पथ का निर्माण कराया जायेगा. इस परियोजना का वित्त पोषण राज्य योजना ‘सात निश्चय-2 सुलभ संपर्कता’ के अंतर्गत किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
