Patna News : नौकरी दिलाने का झांसा देकर नेपाल की लड़की से बस चालक ने दाे दिनाें तक किया रेप

नेपाल की लड़की से एक बस चालक ने नौकरी दिलाने का झांसा देकर दो दिनों तक रेप किया. इस संबंध में पीड़िता ने एयरपोर्ट थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By SANJAY KUMAR SING | August 7, 2025 1:45 AM

संवाददाता, पटना : नेपाल की लड़की से बस चालक द्वारा नौकरी दिलाने का झांसा देकर दो दिनों तक रेप करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़िता ने एयरपोर्ट थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. 25 साल की लड़की के साथ बस की पिछली सीट पर घिनौनी हरकत की गयी है. चालक बस में बैठा कर उसे इधर-उधर घुमाता रहा और इस दाैरान आरोपित चालक कार्तिक राय ने उससे 13 हजार भारतीय रुपये और दो हजार नेपाली करेंसी के अलावा माेबाइल फोन व चार्जर भी छीन लिया. घटना बीएमपी वन और वेटनरी काॅलेज के बीच हुई. लाेकलाज की वजह से उसने किसी काे नहीं बताया. इसी बीच गाेरखा सेवा समाज समिति के अध्यक्ष वन विभाग के स्टाफ सूरज थापा काे किसी ने सूचना दी कि नेपाल की एक लड़की गांधी मैदान बस स्टैंड में राे रही है. वह पत्नी के साथ गांधी मैदान बस स्टैंड पहुंचे. सूरज की पत्नी ने उस पीड़िता से सारी जानकारी ली. फिर सूरज और उसकी पत्नी उसे लेकर एयरपाेर्ट थाना पहुंचे. पीड़ित के बयान पर चालक कार्तिक पर रेप का केस दर्ज किया गया.

दिल्ली का रहने वाला है बस चालक

आरोपित चालक कार्तिक दिल्ली का रहने वाला है. पुलिस कार्तिक काे गिरफ्तार करने के लिए गांधी मैदान बस स्टैंड गयी थी, पर वह वहां नहीं मिला. पुलिस काे उसका ड्राइविंग लाइसेंस मिल गया है. सचिवालय एसडीपीओ वन डाॅ अनु कुमारी ने बताया कि एफएसएल की टीम काे बुलाया गया. उसके कपड़े काे जब्त कर एफएसएल काे भेजा जायेगा. पीड़िता के मुताबिक साैतेली मां और दाे साैतेले भाई हैं. साैतेली मां काम करने का दबाव बनाती थी.

तीन अगस्त को घर से निकली थी नेपाली युवती

मिली जानकारी के अनुसार तीन अगस्त काे घर से निकल गयी और वहां से सिलीगुड़ी पहुंची. चार अगस्त काे सिलीगड़ी से ट्रेन से पटना जंक्शन आयी. पटना जंक्शन से बाहर निकली, ताे एक प्राइवेट बस चालक उसके पास अया और भराेसा दिया कि नाैकरी दिलवा दूंगा. फिर बस में बैठा कर उसे ले गया और दाे दिनाें तक उसके साथ रेप किया. पीड़िता ने बताया कि कार्तिक बस से कभी बीएमपी वन, ताे कभी गांधी मैदान के पास ले जाता था. पुलिस टीम छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है