आपसी विवाद में दोस्त को मारी गोली, जख्मी

patna news: नौबतपुर . नौबतपुर प्रखंड परिसर में रविवार की दोपहर आपसी विवाद में 25 वर्षीय युवक को उसके दोस्त ने गोली मार दी. दो गोली युवक के पेट में जा लगी.

By VIPIN PRAKASH YADAV | April 20, 2025 11:29 PM

नौबतपुर . नौबतपुर प्रखंड परिसर में रविवार की दोपहर आपसी विवाद में 25 वर्षीय युवक को उसके दोस्त ने गोली मार दी. दो गोली युवक के पेट में जा लगी. युवक मौके पर ही गिर पड़ा. गोली मारने के बाद आरोपी युवक मौका देख फरार हो गया. गोली चलने की आवाज से आसपास के मोहल्ले में हड़कंप मच गया. आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से डाक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया. गोली लगने से घायल की पहचान नौबतपुर थाने के आरोपुर निवासी सत्येंद्र सिंह के पुत्र विवेक कुमार के रूप हुई है. फुलवारीशरीफ के डीएसपी 2 दीपक कुमार ने कहा कि आरोपित की पहचान कर ली गयी है वह बकुआ का रहने वाला है और प्रखंड कार्यालय के समीप ही पूरे परिवार के साथ रहता है. फिलहाल वह फरार है. जिसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है. शुरुआती जांच में घटना के पीछे के कारण आपसी विवाद है. घटनास्थल से गोली का खोखा बरामद हुआ है.

आपसी विवाद में दो भाइयों में मारपीट, दो की हालत गंभीर

फतुहा. पचरुखिया और फतुहा थाना क्षेत्र के नगीना टोला गांव में दो भाइयों के बीच आपसी विवाद में हुई मारपीट में आठ लोग घायल हो गये. जिसमें दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है. बताया जाता है कि बेचन राम और नरेश दोनों भाइयों में किसी बात को ले बकझक के बाद मारपीट होने लगी.

मारपीट में नरेश राम, टिंकल राम, अमरजीत राम और बेचन राम इसकी पत्नी पूनम देवी, शारदा कुमार, ओमप्रकाश राम, जयप्रकाश राम घायल हो गये. घायलों में पूनम देवी और नरेश राम की हालत गंभीर है. मौके पर पहुंची फतुहा और पचरुखिया थाना की पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. दोनों पक्ष ने फतुहा और पचरुखिया थाने में शिकायत की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है