पटना गोलीकांड: इंस्पेक्टर समेत 11 पुलिसकर्मियों पर हत्या का केस, बेटे के साथ मुखिया भी नामजद

पटना के मोरियावां गांव में बीते दिनों हुए बवाल और फायरिंग मामले में इंस्पेक्टर समेत 11 पुलिसकर्मियों पर हत्या का केस दर्ज किया गया है वहीं मुखिया व उसका बेटा भी नामजद है. 300 अज्ञात के उपर भी एफआइआर हुआ है.

By Prabhat Khabar | October 25, 2021 9:35 AM

पटना: धनरुआ थाना क्षेत्र के मोरियावां गांव में 22 अक्तूबर की देर शाम हुए बवाल और हत्या मामले में दोनों पक्ष की ओर से प्राथमिकी दर्ज हो गयी है. पुलिस पक्ष की ओर से निवर्तमान मुखिया सुरेंद्र साव, उनके बेटे रोहित कुमार समेत नौ नामजद तथा 300 अज्ञात आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. वहीं मृतक रोहित की मौत मामले में परिजनों के लिखित आवेदन पर मसौढ़ी के सर्किल इंस्पेक्टर और 10 अन्य पुलिसकर्मियों पर 302 के तहत केस दर्ज है.

सभी पुलिसकर्मियों पर हत्या करने का आरोप

परिजनों ने सभी पुलिसकर्मियों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. मिली जानकारी के अनुसार आरोपितों के खिलाफ हमले में घायल मसौढ़ी के सर्किल इंस्पेक्टर श्रीराम के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें पुलिस पक्ष ने 25 आर्म्स एक्ट, सरकारी कार्य में बाधा, आचार संहिता का उल्लंघन समेत कई संगीन धाराएं लगायी हैं.

दारोगा विकास कुमार बनाये गये आइओ :

जानकारी के अनुसार दर्ज प्राथमिकी में धनरूआ थाना प्रभारी राजू कुमार का नाम नहीं है. इस मामले के आइओ दारोगा विकास कुमार बनाये गये हैं. वरीय पदाधिकारियों ने बताया कि सर्किल इंस्पेक्टर की भूमिका की जांच की जा रही है. यह तय है कि जल्द ही सर्किल इंस्पेक्टर पर गाज गिर जायेगी. मिली जानकारी के अनुसार वोटिंग खत्म होते ही गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी गयी है.

Also Read: VIDEO: तेज प्रताप की जिद के सामने हारे लालू यादव, पहुंचे आवास तो बेटे ने दूध व गंगाजल से पखारे पिता के चरण
क्या था मामला

मालूम हो कि मोरियावां गांव में 22 अक्तूबर की देर शाम चुनाव प्रचार खत्म होने के बावजूद निवर्तमान मुखिया सुरेंद्र साव की ओर से प्रचार करने व लाउडस्पीकर बजाने की सूचना पर धनरुआ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची थी. पुलिस ने जब डीजे बंद कराया तो निवर्तमान मुखिया का बेटा अपने समर्थकों के साथ विरोध करने लगा. इसी को लेकर पथराव शुरू हो गया.

जवान हुए जख्मी, फायरिंग में एक की मौत

पथराव में मसौढ़ी के सर्किल इंस्पेक्टर श्रीराम का पैर टूट गया. धनरुआ थाना प्रभारी राजू कुमार का सिर फट गया, जबकि 12 अन्य जवान जख्मी हो गये. वहीं हमले के दौरान हुई फायरिंग में गोली लगने से रोहित कुमार की मौत हो गयी थी, जबकि तीन अन्य बिजेन्द्र प्रसाद व मिलन कुमार और नीरज कुमार जख्मी हो गये थे.‌

बोले एसएसपी

पिछले दिनों मोरियावां में हुई घटना की जांच चल रही है. पुलिस और मृतक के परिजनों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामले की गहनता से जांच की जा रही है. जांच में जो भी दोषी पाये जायेंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

-उपेंद्र शर्मा, एसएसपी पटना

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version