मुकेश सहनी ने बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को घेरा, पूछा बढ़ती बेरोजगारी में कैसे मिलेगा रोजगार

वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने देश में बेरोजगारी के लिए केंद्र और राज्य सरकार को जिम्मेवार ठहराया है. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार से पूछा है कि चुनाव के दौरान रोजगार का जो वादा युवाओं से किया था उसका क्या हुआ.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2022 7:23 PM

विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने आज शनिवार को बेरोजगारी के मुद्दे पर केंद्र और राज्य सरकार का घेराव करते हुए उन्होंने केंद्र और राज्य की सरकारों से चुनाव के दौरान किए गए वादों को लेकर कई सवाल पूछे हैं.

बेरोजगारी दर 7.80 प्रतिशत

वीआईपी के नेता मुकेश सहनी ने शनिवार को कहा कि देश में बेरोजगारी दर जून माह में बढ़कर 7.80 प्रतिशत पर पहुंच चुकी है. वहीं पिछले महीने में विशेषकर कृषि के क्षेत्र में 1.3 करोड़ लोगों को अपने रोजगार से हाथ धोना पड़ा है. जिसके कारण राज्य में बेरोजगारी काफी बढ़ गई है.

ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगारी दर बढ़कर 8.03 प्रतिशत

मुकेश सहनी जो की ‘ सन ऑफ मल्लाह ‘ के नाम से भी चर्चित हैं. उन्होंने एक आर्थिक शोध संस्थान सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा है कि जून महीने में रोजगार की कमी से ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगारी दर बढ़कर 8.03 प्रतिशत पर पहुंच गई है जो की मई महीने में 7.30 प्रतिशत थी.

शहरी क्षेत्रों में स्थिति कुछ बेहतर

वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने हालांकि यह भी कहा कि शहरी क्षेत्रों में स्थिति कुछ बेहतर रही और बेरोजगारी दर 7.3 प्रतिशत दर्ज की गई है. इसके साथ ही उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार से पूछा है कि उन्होंने जो चुनाव के दौरान जो रोजगार देने का वादा किया गया था उसका आखिर क्या हुआ.

Also Read: रोहतास के इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्रों के बीच मारपीट, आक्रोशित छात्रों ने किया सड़क जाम
रोजगार के वादे का क्या हुआ 

मुकेश सहनी ने यह भी कहा कि बिहार में ही चुनाव के वक्त 19 लाख लोगों को रोजगार देने का वादा किया गया था. उन्होंने कहा कि जब बेरोजगारी दर बढ़ रही है तो फिर सरकार कैसे रोजगार उपलब्ध करा रही है.

Next Article

Exit mobile version