Bihar : मुकेश सहनी के बिगड़े बोल, बोले- संजय जायसवाल की भाषा किसी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जैसी नहीं लगती

बिहार में सरकारी आवास के मामले पर मुकेश सहनी और संजय जायसवाल आमने-सामने अ गए हैं. मुकेश सहनी ने कहा कि संजय जायसवाल जैसी भाषा का प्रयोग करते हैं. वो देश की सबसे बड़ी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की नहीं हो सकती.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2022 7:15 PM

बिहार के कुढ़नी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही, वैसे-वैसे सियासी पार्टियों के नेताओं के बीच बयानबाजी तेज होती जा रही है. इसी क्रम में अब विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने मुजफ्फरपुर में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जिस तरह संजय जायसवाल बात करते हैं. वो किसी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की भाषा नहीं हो सकती.

मुजफ्फरपुर में विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी भारत की सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा करती है. लेकिन इसके बावजूद पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष जैसी भाषा का प्रयोग करते हैं. वो शोभा नहीं देती. यह पूरा मामला सरकारी आवास से जुड़ा है. जिसे लेकर अब मुकेश सहनी और संजय जायसवाल आमने-सामने आ गए हैं.

वीआईपी प्रमुख ने कहा कि मुझे लगता है संजय जायसवाल की हालत ठीक नहीं है और उन्हें इलाज की जरूरत है. उन्होंने कहा कि भाजपा एक अति पिछड़ा के बेटे को प्रताड़ित कर रही है. सहनी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने चिराग के साथ भी धोखा किया और उन्हें घर से बाहर करवा दिया. वहीं आवास को लेकर उन्होंने कहा कि वो 30 गुना ज्यादा किराया देकर उस घर में रह रहे हैं.

दरअसल बिहार सरकार ने भाजपा कोटे के चार पूर्व मंत्रियों को सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस दिया था. इसके साथ ही पूर्व उप मुख्यमंत्री रेणु देवी को मौजूदा मंत्री कोटे के आवास को खाली नहीं किये जाने के एवज में दो लाख 36 हजार रुपये से अधिक के जुर्माने का नोटिस भी भेजा गया था. इसी मुद्दे पर संजय जायसवाल ने बिहार सरकार को घेरते और मुकेश सहनी के तरफ इशारे करते हुए कहा था कि राज्य सरकार अपने गुर्गे से बांग्ला क्यों नहीं खाली करवाती. इसी बात पर मुकेश सहनी ने आज संजय जयसवाल पर पलटवार किया है.

Next Article

Exit mobile version