70 से अधिक पुलिस आउट पोस्ट बने नये थाने
बिहार सरकार ने आम लोगों की सुविधा और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है.
बिहार में थानों की संख्या बढ़कर 1380 के पार संवाददाता पटना बिहार सरकार ने आम लोगों की सुविधा और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. राज्य के 70 से अधिक पुलिस आउट पोस्ट को अब पूर्ण थाना का दर्जा दे दिया गया है . हाजीपुर, सीतामढ़ी, बेतिया, जयनगर, भभुआ, भिट्ठा, राजगीर, गिद्धौर, केवटी सहित कई रेल थानों को भी नये सिरे से अधिसूचित किया गया है, जिनकी सीमाएं स्पष्ट रूप से निर्धारित की गयी हैं. आने वाले दिनों में कुछ और नये थाना घोषित हो सकते हैं. नये थानों के गठन के साथ ही राज्य में कुल पुलिस थानों की संख्या 1380 से अधिक हो गयी है. अब लोगों को एफआइआर दर्ज कराने के लिए पुराने बड़े थानों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. पूर्व के पुलिस आउट पोस्ट, जिन्हें अब थाना का दर्जा मिला है, वहां सीधे प्राथमिकी दर्ज कराना संभव होगा. इससे जनता को सहूलियत, पुलिसकर्मियों पर मामलों का भार कम और अनुसंधान प्रक्रिया में तेजी आने की उम्मीद है. आउट पोस्ट को थाना बनाने के साथ ही गृह विभाग ने उनके क्षेत्राधिकार को भी नये सिरे से अधिसूचित किया है. इसके तहत आसपास के पुराने थाना क्षेत्रों के कुछ हिस्से इन नए थानों में समाहित किये गये हैं. झाझा रेल अंचल में तीन नये रेल थाने, किऊल व झाझा थाना क्षेत्र से कई गांव हुए स्थानांतरित: बिहार में रेल सुरक्षा ढांचे को सुदृढ़ बनाने की दिशा में झाझा रेल अंचल अंतर्गत तीन रेलवे पुलिस चौकियों जमुई, शेखपुरा और बड़हिया को स्वतंत्र रेल थाना का दर्जा दे दिया है. नवसृजित रेल थाना जमुई के अधीन 12 गांवों को झाझा रेल थाना से हटाया गया है, जबकि शेखपुरा रेल थाना के अंतर्गत आने वाले नौ गांव पहले किऊल थाना क्षेत्र में आते थे. इसी तरह बड़हिया रेल थाना में चार गांवों को शामिल करते हुए उन्हें किऊल से अलग किया गया है. पटना जिले में अब थानों की संख्या बढ़ कर हो गयी है 120 पटना जिले में 88 सामान्य थाने और 32 रेल थाने हो गये हैं. रेल थाना क्षेत्राधिकार में भी कई महत्वपूर्ण बदलाव किये गये हैं. दानापुर रेल थाना के कुछ इलाके अब नये बिहटा रेल थाना में आयेंगे. पटना जंक्शन रेल थाना के कुछ क्षेत्र पटना साहिब स्टेशन रेल थाना के तहत आयेंगे. मोकामा थाना के अंतर्गत आने वाले कुछ इलाके हथिदह रेल थाना में जोड़ दिये गये हैं. बख्तियारपुर थाना के कई हिस्सों को बाढ़ रेल थाना के अधीन किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
