बिहार शिक्षा विभाग ने जारी की 290 करोड़ से अधिक राशि, 12 विश्वविद्यालयों के कर्मियों को दिये जाएंगे वेतन

शिक्षा विभाग ने इस संदर्भ में औपचारिक तौर पर आदेश जारी कर दिये हैं. इस राशि में से सितंबर से दिसंबर तक का वेतन दिया जाना है.

By Prabhat Khabar | January 12, 2022 12:37 PM

बिहार के सभी 12 विश्वविद्यालयों के शैक्षणिक और अशैक्षणिक कर्मचारियों के वेतनादि, पेंशन आदि मद के भुगतान के लिए शिक्षा विभाग ने 290 करोड़ से अधिक राशि जारी कर दी है. विभाग ने इस संदर्भ में औपचारिक तौर पर आदेश जारी कर दिये हैं. इस राशि में से सितंबर से दिसंबर तक का वेतन दिया जाना है. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, वित्तीय वर्ष 2021-22 में पारंपरिक विश्वविद्यालयों के वेतनादि के लिए एक हजार नौ सौ बानवे करोड़ की कुल राशि मंजूर कर रखी है.

यह राशि सभी विश्वविद्यालयों के अलावा सभी अंगीभूत और घाटानुदानित कॉलेजों के लिए भी होगी. प्रत्येक विश्वविद्यालय की मांग के मुताबिक यह राशि विभाग ने मंगलवार को जारी की है. शिक्षा विभाग ने पटना विवि को 741862438 रुपये, मगध विवि को 364481927 रुपये, बीआरए बिहार विवि को 165970808 रुपये, वीर कुंवर सिंह विवि को 200303424, जय प्रकाश विवि को 98900451 रुपये, बीएन मंडल विवि को 207433966, तिलका मांझी विवि को 224396936 रुपये का भुगतान किया गया है.

ललित नारायण मिथिला विवि को 516596878, केएसडीएस संस्कृत विवि को 44300379, मौलाना मजहरूल हक अरबी-फारसी विवि को 2162713, पाटलिपुत्र विवि को 277541236 और मुंगेर विवि को 62859935 रुपये दिये गये हैं. इस राशि से वेतनादि के अलावा पेंशन, अर्जित अवकाश, नकदीकरण और चिकित्सा भत्ता आदि का भी भुगतान किया जा सकेगा़ पाटलिपुत्र विवि के तहत अल्लामा इकबाल कॉलेज के शिक्षकों को भी राशि दी गयी है.

Also Read: कोरोना से भ्रष्ट लोकसेवकों को राहत, कई के लिए बना बहाना, आय से अधिक संपत्ति मामले में रुकी कार्रवाई

Next Article

Exit mobile version