बिहार में अगले पांच दिन मॉनसून के रुठे रहने के आसार, IMD का पूर्वानुमान बढ़ा रहेगा दिन और रात का तापमान

बिहार में बारिश के लिए बंगाल की खाड़ी के उत्तरी हिस्से में कम दबाव का केंद्र बनना चाहिए. अभी कम दबाव व चक्रवाती क्षेत्र मध्य बंगाल की खाड़ी में बन रहे हैं, जो सीधे तौर पर मध्य भारत और उसके ऊपरी इलाके में बारिश करा रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2022 6:35 AM

बिहार में अगले पांच दिन तक मॉनसून के रूठे रहने के आसार हैं. मौसम विभाग ने इससे जुड़ा पूर्वानुमान जारी किया है. रविवार को जारी पूर्वानुमान के मुताबिक दिन और रात का तापमान दो से पांच डिग्री सेल्सियस तक बढ़े रहने की आशंका है. फिलहाल बिहार के वर्तमान मौसमी परिदृश्य में बेहतर खेती की राह कठिन दिख रही है.

मलेरिया का प्रकोप बढ़ सकता है

वहीं, बढ़े हुए तापमान और नमी की मात्रा से अगले हफ्ते मलेरिया का प्रकोप बढ़ सकता है. आइएमडी के मुताबिक बिहार और उससे सटे क्षेत्रों में मॉनसून की सक्रियता में सबसे बड़ी बाधा कम दबाव और समुद्री चक्रवाती का अभाव है.

बारिश के आसार बेहद कम

दरअसल बिहार में बारिश के लिए बंगाल की खाड़ी के उत्तरी हिस्से में कम दबाव का केंद्र बनना चाहिए. अभी कम दबाव व चक्रवाती क्षेत्र मध्य बंगाल की खाड़ी में बन रहे हैं, जो सीधे तौर पर मध्य भारत और उसके ऊपरी इलाके में बारिश करा रहे हैं. आइएमडी ने इस आधार पर साफ किया कि अगले पांच दिन बिहार में उल्लेखनीय बारिश के आसार बेहद कम हैं.

न्यूनतम तापमान 25 से 28 डिग्री के बीच

उल्लेखनीय है कि अभी बिहार में न्यूनतम तापमान 25 से 28 डिग्री के बीच है, जो सामान्य से कुछ अधिक है. हालांकि, पिछले 72 घंटे में बिहार में औसतन 23 मिलीमीटर बारिश हुई है. इससे खेती को कुछ राहत मिली है. हालांकि, यह सिंचाई का बड़ा समाधान नहीं है. बिहार में अभी तक सामान्य से 40 फीसदी कम 413 मिलीमीटर बारिश हुई है.

Also Read: आयकर विभाग ने खगड़िया के मजदूर को भेजा 37.50 लाख रुपये का नोटिस, पीड़ित ने थाने में लगाई गुहार
घनघोर बादल छत्तीसगढ़ में सक्रिय

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक बिहार में इन दिनों आ रहे घनघोर बादल छत्तीसगढ़ में सक्रिय मॉनसूनी सिस्टम का हिस्सा हैं. जहां डिप्रेशन जोर मार रहा है. बिहार के बादल उसी कम दबाव के क्षेत्र की और जा रहे हैं. लिहाजा जाते-जाते कहीं-कहीं बरस जाते हैं. हालांकि, बरसने की समयावधि बेहद कम होती है.

Next Article

Exit mobile version