जनता की आकांक्षा को मोदी नीतीश कर रहे पूरा : उमेश

जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने शुक्रवार को कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विकासपरक जोड़ी जनता की हर आकांक्षा को हकीकत में बदल रही है.

By RAKESH RANJAN | May 31, 2025 1:28 AM

संवाददाता, पटना जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने शुक्रवार को कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विकासपरक जोड़ी जनता की हर आकांक्षा को हकीकत में बदल रही है. यह नेतृत्व एनडीए की मजबूती का परिचायक है. श्री कुशवाहा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा पटना एयरपोर्ट के अत्याधुनिक टर्मिनल का उद्घाटन किया गया. बिहटा एयरपोर्ट के नये सिविल एन्क्लेव की आधारशिला और 48,520 करोड़ की बहुक्षेत्रीय विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया. यह बिहार के लिए ऐतिहासिक मील के पत्थर साबित होंगे. इन परियोजनाओं में नवीनगर सुपर थर्मल पावर परियोजना, प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों का चौड़ीकरण, बक्सर – भरौली गंगा पुल तथा सोन नगर – मोहम्मदगंज तीसरी रेल लाइन जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है