बूथों पर पर्याप्त सुरक्षा के लिए आयोग को सौंपा ज्ञापन

पटना. भाजपा ने पश्चिम चंपारण लोकसभा क्षेत्र के संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने को लेकर राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एवं स्थानीय डीएम को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में कहा गया है कि पश्चिम चंपारण संसदीय क्षेत्र के भाजपा जिला अध्यक्ष ने वहां के संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की सूची भेजी है. इन मतदान केंद्रों पर जरूरत के मुताबिक अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती का अनुरोध किया गया है, ताकि मतदाता बगैर किसी डर भय के मतदान कर सकें. बेतिया और रक्सौल के जिला अध्यक्षों के पत्र की प्रति भी उक्त आवेदन के साथ संलग्न किया गया है.

By Prabhat Khabar | April 28, 2024 12:41 AM

पटना. भाजपा ने पश्चिम चंपारण लोकसभा क्षेत्र के संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने को लेकर राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एवं स्थानीय डीएम को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में कहा गया है कि पश्चिम चंपारण संसदीय क्षेत्र के भाजपा जिला अध्यक्ष ने वहां के संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की सूची भेजी है. इन मतदान केंद्रों पर जरूरत के मुताबिक अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती का अनुरोध किया गया है, ताकि मतदाता बगैर किसी डर भय के मतदान कर सकें. बेतिया और रक्सौल के जिला अध्यक्षों के पत्र की प्रति भी उक्त आवेदन के साथ संलग्न किया गया है. प्रतिनिधिमंडल में भाजपा न्यायिक मामले के प्रमुख वरीय अधिवक्ता एसडी संजय, भाजपा प्रवक्ता संजीव मिश्रा व दीपक वर्मा शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version