राजद और जनसुराज के कई कार्यकर्ता जदयू में

राजद और जनसुराज छोड़कर आये कई कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जदयू का दामन थाम लिया. इस मिलन समारोह का आयोजन जदयू प्रदेश कार्यालय में किया गया था.

By RAKESH RANJAN | May 16, 2025 1:38 AM

पटना . राजद और जनसुराज छोड़कर आये कई कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जदयू का दामन थाम लिया. इस मिलन समारोह का आयोजन जदयू प्रदेश कार्यालय में किया गया था. इस अवसर पर विधान पार्षद ललन कुमार सर्राफ, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा ने सभी को सदस्यता पर्ची प्रदान कर पार्टी में उनका स्वागत किया. इस मौके पर प्रकोष्ठ संयोजक प्रो नवीन आर्य चंद्रवंशी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशरफ अंसारी, इम्तियाज अहमद और रिजवान आजम शामिल थे. पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में मुख्य रूप से अरमानुल हक, रिजवान अहमद, नासिर अली खान, मोहम्मद आज़म, मोहम्मद सद्दाम हुसैन, मोहम्मद वसीम और फैज अहमद खान मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है