2022 में ही मदरसा बोर्ड के 100 वर्ष हो चुके हैं पूरे : कारी शोहैब

युवा राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव विधायक कारी मो शोहैब, प्रदेश राजद प्रवक्ता एजाज अहमद एवं पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने संयुक्त रूप से गुरुवार को राजद के राज्य कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा है कि मदरसा बोर्ड की तरफ से गलत साल में शताब्दी समारोह मनाया गया.

By RAKESH RANJAN | August 22, 2025 1:21 AM

संवाददाता, पटना युवा राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव विधायक कारी मो शोहैब, प्रदेश राजद प्रवक्ता एजाज अहमद एवं पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने संयुक्त रूप से गुरुवार को राजद के राज्य कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा है कि मदरसा बोर्ड की तरफ से गलत साल में शताब्दी समारोह मनाया गया. वर्ष 2022 में ही मदरसा बोर्ड के 100 वर्ष पूरे हो चुके हैं. मदरसा बोर्ड ने जदयू और भाजपा के मंत्रियों के प्रचार में खर्च किये हैं. इस आयोजन के जरिये राजनीतिक फायदा लेने की कोशिश की जा रही है. कारी सोहैब ने आरोप लगाया कि मदरसा के शिक्षकों को मेडिकल का लाभ नहीं दिया जा रहा है. अफसोस की बात है कि 2460 कोटि के मदरसों में से 609 और 205 कोटि के मदरसों को बार-बार जांच के नाम पर परेशान किया जा रहा है. इसके नतीजे में 205 कोटि के 125 मदरसों के शिक्षकों का वेतन दो वर्षों से बंद है. 1128 कोटि के पुराने शिक्षकों को इपीएफ का लाभ नहीं दिया जा रहा है. संवाददाता सम्मेलन में पूर्व विधायक लाल बाबूराम, उपेंद्र चंद्रवंशी, अमजद कमाल, आकिब खान रहमत अली व विक्रांत राय उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है