Bihar LPG News: आम आदमी की रसोई में LPG ने लगाई आग, कंपनियों ने सिलेंडर की कीमत में 50 रुपए का किया इजाफा

Bihar LPG Cylinder News: बिहार में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में इजाफा हुआ है. महंगाई से परेशान आम आदमी पर तेल कंपनियों ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम को बढ़ाकर बड़ा झटका दिया है.

By Prabhat Khabar Print Desk | July 6, 2022 6:46 PM

पटना: तेल कंपनियों ने घरेलू सिलेंडर के दाम को बढ़ाकर आम आदमी की रसोई में आग लगा दिया है. महंगाई से परेशान आम आदमी पर तेल कंपनियों ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम को बढ़ाकर बड़ा झटका दिया है. बुधवार को एलपीजी स‍िलेंडर की कीमत में भारी बढ़ोतरी हो गई है. तेल कंपनियों ने 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस स‍िलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी की है. पटना में 14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत अब 1151 रुपए देनी होगी. इसके अलावा पांच किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में भी इजाफा हुआ है. अब पांच किलो वाले सिलेंडर की कीमत में 18 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. वहीं 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम 8.50 रुपये घटा दिए गये हैं. 6 जुलाई की सुबह इंडियन ऑयल कंपनियों ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में भारी बढ़ोतरी कर दी है.

एक सप्‍ताह के अंदर सिलेंडर की कीमतों में दूसरी बार वृद्धि

सिलेंडर की कीमत में 50 रुपए का इजाफा हुआ है. बढ़ी हुई कीमत आज से लागू हो गई हैं. पटना के लोग मंगलवार तक 1101 रुपए में 14.2 किलो वाला घरेलू गैस सिलेंडर खरीद रहे थे. इसी सिलेंडर की कीमत में अधिक वृद्धि की गई है. सबसे अधिक इस्‍तेमाल इस सिलेंडर का होता है. एक सप्‍ताह के अंदर सिलेंडर की कीमतों में दूसरी बार हुई वृद्धि का सबसे अधिक असर घरेलू उपभोक्‍ताओं पर पड़ा है. देश के ज्‍यादातर दूसरे राज्‍यों के मुकाबले बिहार के तमाम शहरों के लोग पहले से ही अधिक महंगा गैस सिलेंडर खरीद रहे हैं.

कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कटौती

एक जुलाई को तेल कंपनियों की तरफ से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 198 रुपए की बड़ी कटौती की गई थी. इसके बाद आम आदमी ऐसा अनुमान लगा रहा था कि अब घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में गिरावट देखने को मिलेगी. लेकिन, तेल कंपनियों ने आज आम आदमी के उम्मीदों पर पानी फेर दिया. बिहार के सभी शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें पिछले कुछ दिनों से स्‍थ‍िर बनी हुई हैं. हालांकि, एलपीजी की कीमत बढ़ने से लोगों पर बहुत बुरा असर पड़ा है. दूसरे शहरों की बात करें तो कोलकाता में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत को बढ़कर 1079 रुपए कर दी गई है. इसके अलावा मुंबई में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 1052.50 रुपए कर दी गई है और चेन्नई में गैस सिलेंडर की कीमत 1068.50 रुपए हो गई है.

Also Read: सीवान में घास काटने गई बच्ची की करंट से मौत पर लोक अदालत में शिकायत, आदेश के बाद मिला 4 लाख का मुआवजा
 कामर्शियल सिलेंडर की कीमत में मिली राहत

सरकारी तेल और गैस कंपनियां अब पेट्रोल-डीजल के दाम हर रोज तय करती हैं. जबक‍ि, गैस सिलेंडर की कीमत महीने में एक से दो या तीन बार तक बदलाव किया जाता है. आपको बता दें कि एलपीजी की कीमतों में राज्‍य सरकार को टैक्‍स का हिसाब अलग-अलग रहने से राज्‍यों में इसकी कीमत भी बदल जाती है. बिहार एलपीजी वितरक संघ के महासचिव डाक्टर रामनरेश सिन्हा ने कहा कि कामर्शियल सिलेंडर की कीमत में मामूली राहत दी गई है. 19 किलो वाला सिलेंडर 9.50 रुपये सस्ता होकर अब 2286.50 रुपये में मिलेगा. इसी तरह से 47 किलो वाला सिलेंडर 21 रुपये सस्ता होकर 5710 . 00 रुपये में मिलेगा. कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2021 से घटकर 2012.50 रुपये हो गई है. इससे पहले घरेलू गैस स‍िलेंडर की कीमत में आख‍िरी बार 19 मई को बदलाव आया था.

Next Article

Exit mobile version