‍Bihar Lockdown: मजिस्ट्रेट की निगरानी में खुलेंगी सब्जी, मांस व मछली की दुकानें, गली-मोहल्लों पर रहेगी विशेष नजर

‍Bihar Lockdown पटना जिले में 16 जुलाई से लॉकडाउन के दौरान फल, सब्जी, मांस व मछली की दुकानों व मंडियों के खुलने की समय सीमा निर्धारित कर दी गयी है.

By Prabhat Khabar | July 16, 2020 7:18 AM

पटना . पटना जिले में 16 जुलाई से लॉकडाउन के दौरान फल, सब्जी, मांस व मछली की दुकानों व मंडियों के खुलने की समय सीमा निर्धारित कर दी गयी है. इन सामानों की दुकानें सुबह छह बजे से दस बजे तक और शाम चार बजे से सात बजे तक ही खुलेगी. हालांकि यह समय निर्धारण दस जुलाई से लेकर 16 जुलाई के लॉकडाउन के दौरान भी था. लेकिन, खास बात यह है कि इन मंडियों पर अब मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की निगरानी रहेगी.

इसके लिए जिलाधिकारी कुमार रवि ने मंडियों में मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की तैनाती करने का निर्देश दिया है. बाकी अन्य तरह की आवश्यक वस्तुओं की दुकानें दस बजे रात तक खुलेंगी. बताया जाता है कि यह व्यवस्था मंडियों में अत्यधिक भीड़ होने के कारण की जा रही है. मंडियों में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है, जिसके कारण प्रशासन द्वारा अभी तक मीठापुर मंडी, राजेंद्र नगर, कंकड़बाग, पोस्टल पार्क आदि इलाकों की सब्जी मंडी को बंद करा दिया गया है.

गली-मोहल्लों पर रहेगी विशेष नजर

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए 31 जुलाई तक लगाये गये लॉकडाउन को लेकर पुलिस ने रणनीति बनायी है़ सख्ती से लागू करने के लिए पुलिस प्रमुख शहर और रेड जोन इलाकों में ड्रोन से निगरानी करायी जायेगी़ मुख्य सड़कों, चौक, चोराहों , प्रमुख बाजार में लॉकडाउन का तो सख्ती से पालन हो जाता है़ यहां पुलिस का गश्त भी अधिक होता है़ शहर के संकरे इलाके, मोहल्लों, तंग गलियों में बाइक सवार पुलिसकर्मी लॉकडाउन को प्रभावी बनायेंगे़ लॉकडाउन के पहले चरण से तुलना करें तो इस बार आवाजाही अधिक दिखेंगे क्योंकि सरकार ने कई आवश्यक सेवा और सर्विस सेक्टर को छूट दी है़ आवश्यक सेवा और पासधारी वाहन लोगों को चेकिंग के नाम पर बेवजह नहीं रोका जाये़

Next Article

Exit mobile version