मेरे पिता को अब रिहा कर दें.. तेज प्रताप ने लालू यादव के लिए केंद्र से लगायी गुहार, तेजस्वी यादव ने कहा..

Lalu Yadav Health: लालू प्रसाद यादव की सेहत अधिक बिगड़ी तो उनके दोनों बेटों की भी चिंता बढ़ गयी है. तेज प्रताप यादव ने उनकी रिहाई की गुहार लगायी है जबकि तेजस्वी ने भी अपनी चिंता जाहिर की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2022 7:08 PM

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की सेहत अचानक अधिक बिगड़ गयी. जिसके बाद उन्हें रांची के रिम्स से दिल्ली एम्स ले जाया गया. एम्स में डॉक्टरों ने जांच करने के बाद उन्हें वापस रिम्स में भर्ती रहने की सलाह दी. लालू परिवार की भी चिंता अब बढ़ गयी है.

लालू यादव के दोनों बेटों ने अपने पिता के सेहत को लेकर चिंता जाहिर की है. तेज प्रताप यादव केंद्र सरकार से गुहार लगायी है कि उनके पिता को अब रिहा किया जाए. इसके लिए उन्होंने लालू प्रसाद की उम्र और लगातार बिगड़ रही सेहत का हवाला दिया है.

लालू यादव की सेहत अधिक बिगड़ी तो अब उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की चिंता भी बढ़ गयी है. तेज प्रताप ने केंद्र सरकार से गुहार लगायी है कि उनके पिता की उम्र का ख्याल रखते हुए अब रिहा कर देना चाहिए. कहा कि उनके पिता का स्वास्थ्य हर दिन गिर रहा है. लालू प्रसाद के बेटे ने आरोप लगाया कि जिन लोगों ने घोटाला किया, वे खुले में घूम रहे हैं. तेज प्रताप ने कहा कि उनके पिता ने ही इस घोटाले का उजागर किया था और उन्हें झूठे मुकदमे में फसाया है.


Also Read: बिहार दिवस पर केंद्र की सौगात, बौद्ध और जैन सर्किट का होगा विस्तार, तीन जिलों में बढ़ेंगे पर्यटन के अवसर

लालू यादव के छोटे पुत्र व बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने पिता की सेहत के बारे में चिंता जाहिर करते हुए कहा कि रांची में उनका क्रिएटिनिन लेवल 4.5 था. जब दिल्ली में टेस्ट किया गया तो यह बढ़कर 5.1 हो गया. दोबारा टेस्ट किया गया तो यह 5.9 पर पहुंच गया था. उनके अंदर संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है.

बता दें कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की सेहत काफी बिगड़ी हुई है. चारा घोटाला के मामले में उन्हें सजा मिली है लेकिन बिगड़ी सेहत को देखते हुए अभी उन्हें रांची के रिम्स में रखा गया है. अचानक उनकी सेहत बिगड़ने की शिकायत जब सामने आई तो एयर एंबुलेंस के जरिये दिल्ली एम्स ले जाया गया. लेकिन वहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद वापस रिम्स ही भेजा है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version