गरीबों का नाम लेकर लालू ने AK-47 वालों की सरकार चलायी : सुशील कुमार मोदी

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री सह बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर राजद पर हमला बोला है. उन्होंने लालू-राबड़ी पर हमला बोलते हुए कहा है कि गरीबों का नाम लेकर लालू ने एके-47 वालों की सरकार चलायी. साथ ही उन्होंने लालू पर शहाबुद्दीन, सुरेंद्र यादव और राजबल्लभ जैसे बाहुबलियों को आउटसोर्स कर सत्ता देने की बात कही है.

By Kaushal Kishor | June 10, 2020 6:25 PM

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री सह बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर राजद पर हमला बोला है. उन्होंने लालू-राबड़ी पर हमला बोलते हुए कहा है कि गरीबों का नाम लेकर लालू ने एके-47 वालों की सरकार चलायी. साथ ही उन्होंने लालू पर शहाबुद्दीन, सुरेंद्र यादव और राजबल्लभ जैसे बाहुबलियों को आउटसोर्स कर सत्ता देने की बात कही है.

Also Read: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का तेजस्वी पर पलटवार, कहा- हमको कहता है बाहर नहीं निकले हैं, …खुद कहां रहता है भाग करके…

सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि ”लालू-राबड़ी ने लोकतंत्र की नयी परिभाषा गढ़ डाली थी. बिहार में इसे बाहुबलियों के द्वारा, बाहुबलियों के लिए और बाहुबलियों की सरकार माना जाने लगा था. उनकी पार्टी आज भी छात्रा से बलात्कार के मामले में अभियुक्त अपने विधायक को कानून की पकड़ से बाहर रखने में मदद कर रही है. लालू प्रसाद ने नाम गरीबों का लिया, लेकिन सरकार एके-47 वालों की चलती थी.”

Also Read: बिहार के चार जिलों में केंद्रीय टीम करेगी COVID-19 का नियंत्रण और प्रबंधन

वहीं, एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा है कि ”राजद ने अपने शासनकाल में शहाबुद्दीन, सुरेंद्र यादव, राजबल्लभ यादव जैसे बाहुबलियों को सत्ता आउटसोर्स कर दी थी. ये लोग गरीबों को डरा कर उनके वोट लूटते थे और फिरौती-अपहरण के करोड़ों रुपये के धंधे से पॉलिटिकल फंडिंग करते थे. उस दौर में बेखौफ अपराधी लक्जरी गाड़ियों की खिड़की से बंदूक की नाल निकाल कर दहशत फैलाते थे.”

Also Read: COVID-19 से दरभंगा में एक और मौत, कुल मृतकों की संख्या 34 हुई, 128 नये मामलों के साथ सूबे में 5583 कोरोना पॉजिटिव

Next Article

Exit mobile version