Khan Sir Wife: खान सर की पत्नी का रियल नेम से लेकर निक नेम तक…, जानिए उनके बारे में सबकुछ

khan Sir Wife: लाखों छात्रों के चहेते पटना वाले खान सर ने 25 मई की लाइव क्लास में बताया कि उन्होंने शादी कर ली है. इसके साथ ही उन्होंने पत्नी का नाम 'एएस खान' बताया, जिससे सोशल मीडिया पर हलचल मच गई. अब उनकी पत्नी की पहचान ऐमन सिद्दीकी उर्फ जीनत के रूप में हुई है, जो सिवान की रहने वाली हैं.

By Abhinandan Pandey | June 6, 2025 12:25 PM

Khan Sir Wife: पटना के चर्चित शिक्षक और लाखों छात्रों के रोल मॉडल खान सर ने 2 जून को पटना में रिसेप्शन किया. 25 मई 2025 की लाइव क्लास में उन्होंने हंसते-हंसते बताया कि वे शादीशुदा हैं. इस ऐलान के बाद छात्रों की उत्सुकता चरम पर पहुंच गई- लव मैरिज हुई या अरेंज? दहेज लिया या नहीं? पत्नी का नाम क्या है? चेहरा कैसा दिखता है? सवालों की बौछार के बीच खान सर ने एक स्केच बनाकर बोर्ड पर ‘AS खान’ नाम लिख दिया, जिसने इंटरनेट पर तूफान ला दिया.

कौन हैं खान सर की पत्नी?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, AS खान का मतलब है ‘ऐमन सिद्दीकी खान’, जिन्हें घर में प्यार से जीनत कहा जाता है. सिवान की रहने वाली ऐमन की शादी के बाद नाम के आगे ‘खान’ जुड़ने से उनका शॉर्ट नाम बन गया AS खान. ऐमन, खान सर की दूर की रिश्तेदार भी हैं. उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई सिवान में पूरी की और फिर बड़ी बहन के पास दिल्ली जाकर पढ़ाई जारी रखी. परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर रही है, लेकिन ऐमन की मेहनत और लगन ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया.

रिसेप्शन में दिखीं घूंघट में

2 जून को पटना में हुए रिसेप्शन में ऐमन सिद्दीकी लाल साड़ी में घूंघट किए नजर आईं. खास बात यह रही कि आम निमंत्रण कार्ड में भी सिर्फ ‘AS खान’ लिखा था. इस रहस्य ने सोशल मीडिया पर फोटो और नाम की सर्चिंग तेज कर दी. अब जब नाम सामने आ गया है, तो फॉलोअर्स उनके बारे में और जानने को बेताब हैं.

6 जून को छात्रों के लिए होगी दावत

खान सर ने लाइव क्लास में अपने छात्रों से वादा किया कि 6 जून को उनके लिए भी दावत होगी. शादी के इस खुलासे से न केवल छात्र भावुक हुए, बल्कि लाखों फॉलोअर्स को लगा जैसे उनके किसी अपने की शादी हुई हो. ऐमन एक उर्दू शब्द है, जिसका अर्थ होता है- सुरक्षित, भाग्यशाली और निडर’ और अब वे लाखों छात्रों के प्रेरणास्त्रोत की जीवनसाथी बन गई हैं.

Also Read: शादी के बाद पहली बार सामने आएंगी खान सर की पत्नी! 6 जून को छात्रों के लिए स्पेशल भोज, जानें क्या होगा खास?