कमला बलान तटबंध काे किया जायेगा सुदृढ़
कमला बलान नदी पर स्थित बांया एवं दांया तटबंधों के उच्चीकरण, सुदृढ़ीकरण और पक्कीकरण होने से मधुबनी, दरभंगा,सहरसा एवं समस्तीपुर के किसानों को सिंचाई का लाभ मिलेगा.
मधुबनी, दरभंगा,सहरसा व समस्तीपुर के किसानों को मिलेगा सिंचाई का लाभ मिलेगा संवाददाता,पटना कमला बलान नदी पर स्थित बांया एवं दांया तटबंधों के उच्चीकरण, सुदृढ़ीकरण और पक्कीकरण होने से मधुबनी, दरभंगा,सहरसा एवं समस्तीपुर के किसानों को सिंचाई का लाभ मिलेगा. साथ ही इन इलाकों को बाढ़ से भी निजात मिल सकेगा. इस कार्य को फेज-3 योजना के अंतर्गत संचालित किया जा रहा है.इसमें कमला बलान बायां तटबंध के जयनगर से कसमा, पिराही से पिपराघाट एवं पुनाच से घोघेपुर को शामिल किया गया है. इसी तरह कमला बलान दांया तटबंध के जयनगर से भटगामा एवं पलवा से फुहिया तक के हिस्से को शामिल किया गया है. परियोजना पर कुल खर्च 255.45 करोड़ रुपये हैं. इसमें अगले पांच वर्षों तक रखरखाव की भी व्यवस्था की गयी है. वर्तमान में इस योजना का 70 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरा हो चुका है. इसके पूरा होने से मधुबनी, दरभंगा, सहरसा एवं समस्तीपुर में रहने वाले लोगों को बाढ़ से स्थायी सुरक्षा मिल सकेगी. वहीं इस परियोजना से न केवल इन जिलों के प्रखंड खजौली, बाबूबरही, कुशेश्वर स्थान पूर्वी / पश्चिमी, महिषि एवं विथान को बाढ़ से राहत प्रदान होगी, बल्कि बेहतर आवागमन व्यवस्था से स्थानीय किसानों की मंडी तक पहुंच आसान और त्वरित होगी. बागमती बाढ़ प्रबंधन योजना से दरभंगा, समस्तीपुर व खगड़िया को बड़ी राहत की उम्मीद : बागमती बाढ़ प्रबंधन योजना फेज-3 (ए) के तहत किये जा रहे तटबंधों के उच्चीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य अब अंतिम चरण में पहुंच चुका हैं. इस योजना के पूरा होते ही दरभंगा, समस्तीपुर और खगड़िया जैसे बाढ़ प्रभावित जिलों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. बागमती बाढ़ प्रबंधन योजना के तहत 943.57 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति वाली इस योजना के अंतर्गत बागमती दायां तटबंध के तीन प्रमुख खंडों हायाघाट- कराचीन, कराचीन–बदलाघाट और बदलाघाट–नगरपाड़ा में कार्य युद्धस्तर पर जारी है. विभागीय सूत्रों के अनुसार, योजना की भौतिक प्रगति 90 प्रतिशत से अधिक हो चुकी है और इसका शेष कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
