जीविका का अब अपना बैंक होगा संचालन के लिए 12 लोग चयनित
जीविका की ओर से शुक्रवार को पटना में बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी लिमिटेड के गठन को लेकर बैठक हुई.
बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी लिमिटेड गठन को लेकर हुई बैठक संवाददाता, पटना जीविका की ओर से शुक्रवार को पटना में बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी लिमिटेड के गठन को लेकर बैठक हुई. इसमें प्रवर्तक सदस्य शामिल हुए. इस दौरान प्रतिनिधियों के बीच संवाद हुआ, जिसमें जीविका निधि के स्वरूप, संचालन एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु सुझाव भी प्रस्तुत किये गये. 100 संकुल समिति के प्रतिनिधियों के बीच में से 12 निर्वाचन क्षेत्र से एक-एक प्रतिनिधियों का निर्वाचन प्रबंध समिति के 12 निदेशक के रूप में किया गया. ये 12 प्रतिनिधि अब ‘प्रबंधन समिति’ के निवेशक सदस्य के रूप में कार्य करेंगे, जो ‘बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी लिमिटेड’ के रणनीतिक संचालन, निर्णय-निर्माण और निगरानी में मुख्य भूमिका निभायेंगे. इन निर्वाचित सदस्यों को अब संगठनात्मक संरचना को मजबूती देने के लिए प्रशिक्षण और तकनीकी सहयोग भी प्रदान किया जायेगा. मौके पर ग्रामीण विकास विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने कहा कि ‘बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी लिमिटेड’ से जीविका दीदियों को उनकी जरूरतों के अनुसार सुलभ एवं त्वरित ऋण की प्राप्ति होगी. यह पहल उन्हें बैंकिंग जटिलताओं से मुक्ति दिलाकर स्वरोजगार एवं आजीविका को सुदृढ़ करने में सहायक सिद्ध होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
