profilePicture

प्रदेश के हर बूथ पर होगा जदयू का डिजिटल कार्यकर्ता

जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा है कि प्रदेश के हर बूथ पर जदयू का डिजिटल कार्यकर्ता होगा.

By RAKESH RANJAN | May 26, 2025 1:19 AM
प्रदेश के हर बूथ पर होगा जदयू का डिजिटल कार्यकर्ता

हमारा लक्ष्य है ‘2025 में 225 और फिर से नीतीश’: उमेश कुशवाहा संवाददाता, पटना जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा है कि प्रदेश के हर बूथ पर जदयू का डिजिटल कार्यकर्ता होगा. अगर हम हर दिन सिर्फ चार प्रमुख उपलब्धियां भी सोशल मीडिया पर साझा करें, तो शायद दिन कम पड़ जाएं, लेकिन हमारी उपलब्धियां कभी समाप्त नहीं होंगी. हमारा लक्ष्य है ‘2025 में 225 और फिर से नीतीश’. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे जिला, प्रखंड और बूथ स्तर पर डिजिटल योद्धा के रूप में सक्रिय और मजबूत उपस्थिति सुनिश्चित करें. साथ ही विपक्ष की विफलताओं को बार-बार जनता के बीच दोहराएं और उन्हें सोशल मीडिया पर मजबूती से उठाएं. श्री कुशवाहा ने यह बातें रविवार को जदयू मुख्यालय के कर्पूरी सभागार में आयोजित ‘एकदिवसीय प्रवक्ता, मीडिया और आइटी कार्यशाला’ के दौरान कहीं. कार्यशाला में मीडिया सेल के प्रखंड अध्यक्षों के साथ कई जिलों के मीडिया सेल जिलाध्यक्षों एवं जिला प्रवक्ताओं ने भाग लिया. सीएम के कार्यों को बूथों तक पहुंचाने का संकल्प लें: इस दौरान विधान पार्षद ललन सर्राफ ने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों को अपने-अपने बूथों तक पहुंचाने का संकल्प लें. राष्ट्रीय प्रवक्ता रंजन प्रसाद प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ‘न्याय के साथ विकास’ की शासन पद्धति को अपनाकर समाज के हर वर्ग तक विकास की रोशनी पहुंचायी. सरकार की उपलब्धियों सोशल मीडिया पर साझा करें. मीडिया सेल हर बूथ तक पहुंचेगा मुख्य प्रवक्ता व विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वोट की परवाह किए बिना समाज के हर वर्ग के लिए काम किया है. प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी स्थापना चंदन कुमार सिंह ने पार्टी, प्रकोष्ठ एवं संगठन के विभिन्न स्तरों पर समन्वय बनाने पर जोर दिया. मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष मनीष कुमार मंडल ने कहा कि आने वाले कुछ दिनों पार्टी का मीडिया सेल हर बूथ तक अपनी पहुंच स्थापित करेगा. सोशल मीडिया के जरिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों को जनता तक पहुंचाना हम सभी कार्यकर्ताओं की प्राथमिक जिम्मेदारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version