कार्रवाई के बजाय शिक्षिका को ही नोटिस देना गलत : राजेश

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने जहानाबाद में महिला शिक्षिका के साथ हुई अभद्रता पर भाजपा-जेडीयू गठबंधन सरकार को कठघरे में खड़ा किया है.

By RAKESH RANJAN | September 7, 2025 1:20 AM

संवाददाता,पटना प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने जहानाबाद में महिला शिक्षिका के साथ हुई अभद्रता पर भाजपा-जेडीयू गठबंधन सरकार को कठघरे में खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि चार सितंबर को बंद के दौरान विद्यालय जा रही शिक्षिका के साथ सरेआम गाली-गलौज और दुर्व्यवहार किया गया. यह न केवल महिलाओं के सम्मान पर हमला है, बल्कि बिहार की आत्मा को भी आहत करने वाली घटना है. प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि घटना के दोषियों पर कार्रवाई करने के बजाय जिला शिक्षा पदाधिकारी ने पीड़िता को ही नोटिस थमा दिया. उन्होंने कहा कि यह मानसिक प्रताड़ना और महिला अस्मिता के प्रति घोर असंवेदनशीलता का प्रमाण है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है