पटना और बिहार म्यूजियम को किया जा रहा इंटरकनेक्ट, गंगा गैलरी में एक पात्र में रहेगा गंगाजल

मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से पटना म्यूजियम के बारे में कहा कि इसमें भी सभी चीजों को सुरक्षित रखा जायेगा. यह बहुत ही पौराणिक स्थल है. इसको लेकर मुझे जानकारी मिली, तो हमने कहा कि इसका विकास करना जरूरी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2023 1:35 AM

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को पटना म्यूजियम के निरीक्षण के दौरान इसके विस्तारीकरण और बेहतर बनाने का काम जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. पत्रकारों से मुख्यमंत्री ने कहा कि जब बिहार में काम करने का मौका मिला, तो हमने तय किया कि पटना म्यूजियम का विस्तार करेंगे. हमने अंतरराष्ट्रीय स्तर का बिहार म्यूजियम बनवाया. बिहार म्यूजियम की तरह देश में ऐसा कोई दूसरा म्यूजियम नहीं है. पटना म्यूजियम का भी विस्तार किया जा रहा है.

मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से पटना म्यूजियम के बारे में कहा कि इसमें भी सभी चीजों को सुरक्षित रखा जायेगा. यह बहुत ही पौराणिक स्थल है. इसको लेकर मुझे जानकारी मिली, तो हमने कहा कि इसका विकास करना जरूरी है. हमने इसी साल तक सभी कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया है. बड़ी संख्या में लोग बिहार म्यूजियम देखने आते हैं, उनको जब पता चलेगा कि पटना म्यूजियम में भी काफी कुछ देखने लायक हैं, तो वे लोग यहां भी आयेंगे. इससे इसकी भी पहचान बनेगी. हमलोग चाहते हैं कि पटना म्यूजियम के विस्तार का काम भी जल्दी पूरा हो जाये.

पटना म्यूजियम और बिहार म्यूजियम हो रहे इंटरकनेक्ट

अधिकारियों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पटना म्यूजियम और बिहार म्यूजियम को आपस में इंटरकनेक्ट किया जा रहा है, ताकि जो भी लोग यहां पर आयेंगे वे दोनों संग्रहालय को आसानी से देखकर कई जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं.

हिंदी और अंग्रेजी में रहेगी जानकारी

सीएम ने कहा कि सभी जानकारियों को हिंदी और अंग्रेजी में बड़े अक्षरों में लिखवा दें और उससे संबंधित बातें भी बेहतर ढंग से लिखवा दें. इससे लोग उसे ठीक से पढ़ कर समझ सकेंगे.

गंगा गैलरी में एक पात्र में रहेगा गंगाजल

उन्होंने कहा कि गंगा गैलरी बन जाए, तो यहां पर एक पात्र में गंगाजल रखवाने की भी व्यवस्था करें. पाटली दीर्घा में पाटलिपुत्र के ऐतिहासिक और पौराणिक चीजों को रखवाएं. उन्होंने कहा कि यहां पर सोलर प्लेट भी लगवाएं ताकि सौर ऊर्जा से भी बिजली की आपूर्ति हो सके. मुख्यमंत्री ने पटना म्यूजियम के परिसर में किए जा रहे खुदाई कार्य का भी जायजा लिया.

Next Article

Exit mobile version