पशुओं का कराया जायेगा बीमा
पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग ने राष्ट्रीय पशुधन मिशन (एनएलएम) के तहत एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम (एनएलएम-इडीपी) शुरू किया है.
पटना. पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग ने राष्ट्रीय पशुधन मिशन (एनएलएम) के तहत एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम (एनएलएम-इडीपी) शुरू किया है. इसमें छोटे जुगाली करने वाले पशु, कुक्कुट और सूअर पालन के साथ-साथ चारा क्षेत्र में उद्यमिता के विकास से रोजगार सृजित किये जायेंगे.इस कार्यक्रम के तहत पात्र उद्यमियों को अधिकतम 50% तक की पूंजीगत सब्सिडी भी मिलेगी. इसका लाभ निजी व्यक्ति, स्वयं सहायता समूह, किसान उत्पादक संगठन, किसान सहकारिता संस्थाएं (एफसीओ), संयुक्त दायित्व समूह (जेएलजी) और धारा आठ की कंपनियां ले सकती हैं. विभाग की ओर से सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि राष्ट्रीय पशुधन मिशन के तहत विभिन्न योजनाओं के जरिए पशुपालकों और उद्यमियों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है. नस्ल सुधार के माध्यम से प्रति पशु उत्पादकता बढ़ाने, मांस, अंडा, बकरी का दूध, ऊन और चारे के उत्पादन में वृद्धि किया जा रहा है. चारा बीज की आपूर्ति शृंखला को मजबूत करने, चारा प्रसंस्करण इकाइयों की स्थापना को प्रोत्साहित करने और पशुधन बीमा के जरिये जोखिम प्रबंधन को बढ़ावा देना जैसे काम शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
