भीषण गर्मी और लू को देखते हुए अस्पतालों में डेडिकेटेट वार्ड बनाने के निर्देश
राज्य में भीषण गर्मी और लू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट जारी किया है.
पटना. राज्य में भीषण गर्मी और लू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट जारी किया है. विभाग ने सभी जिलों के सिविल सर्जनों के साथ अस्पतालों के अधीक्षक, निदेशकों के नाम एडवाइजरी जारी की है. जिलों को जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि भीषण गर्मी और लू के प्रकोप की वजह से लोगों को स्वास्थ्य संबंधी गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में सभी अस्पतालों में गर्मी से पीडि़त रोगियों के इलाज के लिए डेडिकेटेड वार्ड की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये. इसके साथ ही एंटी डायरियल मेडिसीन, एमोयबिक मेडिसीन, आइवी फ्लूएड और ओआरएस की पर्याप्त मात्रा में भंडारण कर लिया जाये. लू अथवा गर्मी से पीडि़त जो भी रोगी अस्पताल आते हैं उसके हृदय गति, ब्लड प्रेशर, रेक्टल टेंपरेचर और मानसिक स्थिति की निरंतर निगरानी की जाये. रोगी के लिए जितने भी आवश्यक टेस्ट है वे नियमित रूप से की जाये और उसे इलाज की सुविधा उपलब्ध करायी जाये. अस्पतालों में बनाये जाने वाले डेडिकेटेड वार्ड में सातों दिन 24 घंटे डाॅक्टर और नर्स की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश भी जिलों को दिया गया है. साथ ही वार्ड में आवश्यकता अनुसार एसी, कूलर, पीने के ठंडे पानी के साथ ही आक्सीजन की व्यवस्था करने के निर्देश भी अस्पताल प्रबंधन और सिविल सर्जनों को दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है