कृषि भवन की छतों पर सोलर पैनल लगना शुरू

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर पटना स्थित कृषि भवन की सभी छतों पर सोलर पैनल स्थापित करने का काम शुक्रवार से शुरू कर दिया गया.

By RAKESH RANJAN | May 24, 2025 1:58 AM

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर पटना स्थित कृषि भवन की सभी छतों पर सोलर पैनल स्थापित करने का काम शुक्रवार से शुरू कर दिया गया. 19 मई को कृषि भवन में आयोजित कार्यक्रम में छत से परिसर के अवलोकन के दौरान सीएम ने ये निर्देश दिया था. उपमुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने इसे शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया है. इसका क्रियान्वयन बिहार नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण (ब्रेडा) की ओर से किया जा रहा है. एक सप्ताह के अंदर इसे पूर्ण कर लिया जायेगा. कृषि सचिव संजय अग्रवाल ने बताया कि जल्द से जल्द सभी जिला कृषि कार्यालयों एवं सभी प्रखंड कृषि कार्यालयों की छतों पर भी सोलर पैनल लगाने का कार्य पूर्ण किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है