टाटा से हावड़ा के बीच जल्द दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, पटना और भुवनेश्वर तक ट्रेन चलाने की भी उठी मांग

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जल्द ही टाटा से हावड़ा के बीच दौड़ेगी. साथ ही टाटा से पटना और भुवनेश्वर तक भी इसको चलाने की मांग पूर्वी सिंहभूम के सांसद विद्युत वरण महतो ने रेल मंत्री से की. कहा कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जल्द ही टाटा से हावड़ा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की घोषणा करेंगे.

By Prabhat Khabar Print Desk | February 11, 2023 12:08 PM

Indian Railways News: टाटा से पटना, टाटा से भुवनेश्वर और टाटा से हावड़ा के बीच वंदे भारत ट्रेन सेवा शुरू करने की मांग उठी है. इसको लेकर पूर्वी सिंहभूम सांसद विद्युत वरण महतो ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर अपने लोकसभा क्षेत्र से होकर गुजरने वाली ट्रेनों से संबंधित विभिन्न मांगें रखी. कहा कि रेल मंत्री जल्द ही टाटा से हावड़ा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की घोषणा करेंगे. वहीं, टाटा से पटना या भुवनेश्वर के लिए वंदे भारत ट्रेन के प्रस्ताव पर भी विचार करेंगे.

जुगसलाई रेलवे क्रॉसिंग पर एक फुट ओवरब्रिज बनाने की मांग

सांसद श्री महतो ने टाटा से बक्सर रेल सेवा शुरू करने के बारे में हुई प्रगति के बारे में जानकारी ली. सांसद ने टाटा- यशवंतपुर एवं टाटा- एर्नाकुलम एक्सप्रेस का फेरा बढ़ाने की मांग भी रखी. इस पर रेलमंत्री ने विचार करने का आश्वासन दिया. वहीं, सांसद ने रेल मंत्री से जुगसलाई रेलवे क्रॉसिंग पर एक फुट ओवरब्रिज बनाने की बात की. रेलमंत्री ने दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक के साथ-साथ उन्होंने चक्रधरपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक को सांसद के साथ उक्त स्थल का दौरा करने का निर्देश दिया .

Also Read: Vande Bharat: झारखंड को वंदे भारत की सौगात, 4 घंटे में पहुंच जायेंगे पटना, जानें कब होगी इस ट्रेन की शुरुआत

टाटानगर स्टेशन पर लगी आठ वाटर वेंडिंग मशीन

इधर, टाटानगर स्टेशन के एरिया मैनेजर बिनोद कुमार ने वाटर वेंडिंग मशीन का शुक्रवार को उद्घाटन किया. मौक पर स्टेशन डायरेक्टर रघुवंश कुमार, असिस्टेंट सिक्यूरिटी कमांडेंट केसी नायक, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक अंजनी कुमार राय आदि मौजूद थे. इसके तहत वाटर वेंडिंग मशीन प्लेटफार्म नंबर एक पर दो, प्लेटफार्म नंबर दो और तीन में तीन, जबकि प्लेटफार्म नंबर चार और पांच में तीन वाटर वेंडिंग मशीन लगायी गयी है. इसमें आधा लीटर पानी तीन रुपये में, जबकि एक लीटर पानी पांच रुपये में मिल जायेगा. यात्री आठ रुपये में दो लीटर पानी और पांच लीटर का बोतल 20 रुपये में भर सकेंगे.

Next Article

Exit mobile version