बागमती, महानंदा और पुनपुन नदी में बढ़ा जलस्तर

पटना : जल संसाधन विभाग की ओर से बताया गया कि बागमती नदी का जलस्तर ढंग, सोनाखान, डुब्बाधार, कंसार,चंदौली, कटौंझा एवं हायाघाट में बढ़ने का ट्रेंड है.

By Prabhat Khabar | September 24, 2020 1:02 AM

पटना : जल संसाधन विभाग की ओर से बताया गया कि बागमती नदी का जलस्तर ढंग, सोनाखान, डुब्बाधार, कंसार,चंदौली, कटौंझा एवं हायाघाट में बढ़ने का ट्रेंड है. ढेंग में 32 सेंटीमीटर, सोनाखान में 02 सेंटीमीटर, कटौंझा में 52 सेंटीमीटर एवं बेनीबाद में एक सेंटीमीटर नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. बूढी गंडक नदी का जलस्तर समस्तीपुर रेल पुल और रोसरा रेल पुल पर बढ़ने की प्रवृत्ति है, जबकि सिकंदरपुर और खगड़िया में घटने की ट्रेंड में हैं.

कमला बलान नदी का जलस्तर झंझारपुर रेल पुल में बढ़ने की प्रवृत्ति है और खतरे के निशान से पांच सेंटीमीटर ऊपर बह रही है.पुनपुन नदी का जलस्तर श्रीपालपुर में बढ़ने की प्रवृत्ति है, लेकिन खतरे के निशान से 1.15 मीटर नीचे बह रही है. महानंदा नदी का जलस्तर ढेंगराघाट और तैयबपुर में बढ़ने की प्रवृत्ति है. तैयबपुर में महानंदा नदी खतरे के निशान से 30 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है.

इधर, राज्य सरकार कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को लेकर सरकार पूरी तत्परता से सभी आवश्यक कदम उठा रही है. मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति लोगों में जागरूकता उत्पन्न हो, इसके लिये लगातार प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है. सभी मेडिकल कॉलेजों के लिए डेडिकेटेड नियंत्रण कक्ष बनाये गये हैं. प्रत्येक जिले के लिए टॉल फ्री और हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है, ताकि कोई भी व्यक्ति यदि अपना टेस्ट कराना चाहे या अपने हेल्थ स्टेट्स के विषय में बताना चाहे तो वह नियमित रूप से फोन करके परामर्श ले सके. अभी तक राज्य में साढ़े 62 लाख से अधिक सेंपल की जांच की गयी है.

posted by ashish jha

Next Article

Exit mobile version