पटना में 38 एटीएम कार्ड के साथ हिसुआ का युवक गिरफ्तार, गर्लफ्रेंड पर खर्च करने के लिए करता था फ्रॉड

पुलिस ने पकड़े गये युवक के पास से 10 और उसके कमरे से 28 एटीएम कार्ड, एटीएम स्कैनर, आधार कार्ड, पैन कार्ड व लैपटॉप बरामद किया गया है. गिरोह के तीन अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

By Prabhat Khabar | February 16, 2022 8:59 PM

पटना. एटीएम कार्ड बदल कर जालसाजी करनेवाले गिरोह के एक सदस्य व हिसुआ थाने के ओड़ो निवासी अरविंद कुमार को पुलिस ने पटना के सगुना मोड़ स्थित आइडीबीआइ बैंक के पास से गिरफ्तार किया है. हालांकि, इस दौरान उसका साथी एक अन्य युवक चकमा देकर फरार हो गया. पुलिस ने पकड़े गये युवक के पास से 10 और उसके कमरे से 28 एटीएम कार्ड, एटीएम स्कैनर, आधार कार्ड, पैन कार्ड व लैपटॉप बरामद किया गया है. गिरोह के तीन अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

गर्लफ्रेंड पर खर्च करने के लिए करता था फ्रॉड

थानाध्यक्ष अजीत कुमार साहा व एसआइ मुकेश कुमार ने बताया कि मंगलवार शाम करीब साढ़े तीन बजे पुलिस गश्ती टीम के एएसआइ मेघनाथ गुप्ता को सूचना मिली कि सगुना मोड़ स्थित आइडीबीआई बैंक के एटीएम के पास दो जालसाज खड़े हैं. पुलिस पहुंची, तो जालसाज भागने लगे. पुलिस ने खदेड़ कर एक युवक को पकड़ लिया. गिरफ्तार अरविंद कुमार ने पूछताछ में बताया कि वह नवादा जिले के हिसुआ थाने का ओड़ो निवासी है. अरविंद ने रुपये निकासी कर गर्लफ्रेंड पर खर्च करने और मौज-मस्ती करने की बात स्वीकार की.

विभिन्न बैंकों के 28 एटीएम कार्ड बरामद किये हैं

फरार युवक का नाम सुधाकर कुमार उर्फ प्रियांत है, जो गया के नूतन नगर का रहनेवाला है. अरविंद ने पुलिस को बताया कि रूपसपुर थाने के रूकनपुरा वेद नगर में किराये के मकान में तीन दोस्तों के साथ रहता है. उसके साथ रवि कुमार चौबर थाना टनकुप्पा गया व धीरज कुमार बोधगया निवासी रहते हैं. अरविंद की निशानदेही पर वेद नगर में पुलिस ने छापेमारी कर कमरे से एक बैग बरामद किया. इसमें एक लैपटॉप, एक छोटी एटीएम स्कैनर मशीन, विभिन्न बैंकों के 28 एटीएम कार्ड बरामद किये हैं.

Next Article

Exit mobile version