Bihar Rain Alert: बिहार के 12 जिलों में तेज हवा के साथ भारी बारिश की चेतावनी, पटना में भी बिगड़ा मौसम

Bihar Rain Alert: बिहार में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है. राज्य के कई जिलों में तेज बारिश, आंधी और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने 23 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.

By Abhinandan Pandey | April 18, 2025 7:04 AM

Bihar Rain Alert: बिहार में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. राज्य के 23 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विज्ञान केंद्र ने गुरुवार को 12 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और 11 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में तेज बारिश के साथ-साथ 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है. वहीं सारण, जमुई, बांका, पटना, भोजपुर एवं वैशाली जिला के लिए तात्कालिक चेतावनी जारी किया गया है.

18 अप्रैल को पूरे बिहार में बरसात के आसार

मौसम विभाग के मुताबिक 18 अप्रैल को पूरे राज्य में बारिश की संभावना है. इसको लेकर 18 जिलों में येलो अलर्ट और 20 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 19 अप्रैल को भी राज्य के 17 जिलों में वर्षा का पूर्वानुमान है.

वज्रपात से अब तक 61 मौतें

इस साल अब तक वज्रपात की चपेट में आकर 61 लोगों की जान जा चुकी है. जमुई जिले में गुरुवार को बिजली गिरने से एक बच्ची की मौत हो गई. विभाग ने विशेष रूप से किसानों और ग्रामीण इलाकों के लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. लोगों को खुले खेतों, पेड़ों, बिजली के खंभों या मोबाइल टावर जैसे ऊंचे ढांचों से दूर रहने की सलाह दी गई है.

गर्मी का दौर जल्द शुरू

हालांकि, 19 अप्रैल के बाद मौसम के साफ होने की संभावना है. इसके बाद गर्मी तेजी से बढ़ेगी और तापमान 40 डिग्री के पार जा सकता है. रोहतास फिलहाल 39.2 डिग्री के साथ सबसे गर्म जिला बना हुआ है. मौसम विभाग की चेतावनी को गंभीरता से लेते हुए सावधानी बरतना जरूरी है, ताकि जान-माल की क्षति से बचा जा सके.

Also Read: बिहार के इस जिले में 162 घरों पर चलेगा बुलडोजर, पटना हाई कोर्ट के आदेश पर होगी कार्रवाई