आज मध्य-दक्षिण बिहार में भारी बारिश की आशंका, उत्तर बिहार में गिरा तापमान

दक्षिण-मध्य बिहार के कुछ इलाकों में गुरुवार को भारी बारिश के आसार हैं. इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. अगले तीन दिन बिहार में हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी.

By Prabhat Khabar | September 16, 2021 10:31 AM

पटना. दक्षिण-मध्य बिहार के कुछ इलाकों में गुरुवार को भारी बारिश के आसार हैं. इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. अगले तीन दिन बिहार में हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी.

आइएमडी की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक प्रदेश में कम दवाब का केंद्र बना रहेगा, जिससे बिहार में तेज पुरवैया हवा चलती रहेगी. हवा की रफ्तार 40 से 50 किमी प्रति घंटा चलने से गर्मी से राहत मिलेगी.

तेज पुरवैया चलने से प्रदेश के दिन और रात के तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की कमी आयी है. इधर बुधवार को पूरे प्रदेश हल्की से मध्यम बारिश दर्ज हुई. जानकारी के मुताबिक बंगाल की खाड़ी और उत्तर प्रदेश में कम दवाब का केंद्र होने से माॅनसून कुछ हद तक सक्रिय हो गया है.

उत्तर बिहार में बारिश के बाद तीन डिग्री गिरा तापमान

इधर उत्तर बिहार में एक बार फिर मॉनसून सक्रिय हो गया है. अगले दो दिन तक हल्की बारिश के आसार हैं, लेकिन इसके बाद बारिश में कमी आ सकती है. गुरुवार को भी हल्की बारिश होने के आसार बनी हुई है. इस दौरान आसमान में बादल छाये रह सकते हैं.

बारिश के दौरान हवा भी चलने की संभावना है. इसके बाद शनिवार से मौसम साफ रह सकता है. बुधवार को पूरे दिन रुक-रुक कर हल्की बारिश होती रही. मौसम विभाग के अनुसार मुजफ्फरपुर में 1.4 एमएम बारिश हुई. बारिश की वजह से पिछले 24 घंटे में तीन डिग्री सेल्सियस की कमी हुई.

अन्य दिनों की अपेक्षा गर्मी कम महसूस हुई. बुधवार को अधिकतम तापमान 30.0 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम वैज्ञानिक डॉ गुलाब सिंह ने बताया कि दो दिन तक हल्की बारिश के आसार है. इसके बाद मौसम साफ रह सकता है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version