पटना के हथुआ मार्केट में लगी भीषण आग, 6 घंटे के अंदर जलकर खाक हुई कई दुकानें, मची अफरातफरी

पटना के हथुआ बाजार में अलसुबह अचानक भीषण आग लग गई. शहर के बीचों बीच बने इस बाजार में आग लगने की घटना से हड़कंप मच गया. दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2022 10:49 AM

बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. राजधानी के शहरी क्षेत्र के हथुआ मार्केट में भीषण आग लगी है. आग की चपेट में कई दुकानें आ चुकी है. वहीं आग बुझाने के लिए घटनास्थल पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया गया.

खराब मौसम के बीच आग लगने की घटना

हथुआ मार्केट में आग लगने के कारण का पता अभी नहीं चला है. खराब मौसम के बीच इस भीषण अगलगी की वजह कोई शॉर्ट सर्किट को बता रहा है तो कोई आकाशीय बिजली गिरने को. हालांकि लाखों का नुकसान हो चुका है.

Also Read: कोसी, गंडक, लालबकेया समेत कई नदियों का जल स्तर बढ़ा, मोतिहारी-शिवहर में सड़क पर चढ़ा
पानी, कई घर डूबे

पटना में मौसम का मिजाज बदला, आग से अफरातफरी

बता दें कि राजधानी पटना में मौसम का मिजाज गुरुवार को बदला रहा. एक तरफ जहां बारिश ने दस्तक दी तो वहीं अचानक लगी इस आग से अफरातफरी मच गयी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को अलसुबह अचानक आग लगने की घटना घटी. हथुआ मार्केट बीच शहर के मुख्य बाजारों में एक है.

दमकल की गाड़ियां पहुंची

लोगों ने देखा कि अचानक आग की लपटें तेजी से बढ़ने लगी. घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग को मिली तो मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंची. दमकल की टीमें आग बुझाने में जुटी लेकिन काफी जद्दोजहद के बाद भी जब आग पर काबू नहीं पाया जा सका तो कुछ और गाड़ियां मौके पर बुलाई गयी.

करीब 6 घंटे की जद्दोजहद के बाद आग पर काबू

करीब 6 घंटे की जद्दोजहद के बाद दमकल की सहायता से अग्निशमन टीम ने आग पर काबू पाया. लेकिन इस घटना से लाखों का नुकसान अनुमानित है. बताया जा रहा है कि मार्केट की कई दुकानें जलकर खाक हो गयी है. वहीं घटना के बारे में अभी स्पष्ट नहीं हो सका है कि आग किस वजह से लगी.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version