गुप्तेश्वर पांडेय ने लिया वीआरएस, एसके सिंघल को मिला डीजीपी का प्रभार, गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना

पटना : डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने वीआरएस ले लिया है. गुप्तेश्वर पांडेय के वीआरएस लेने के बाद एसके सिंघल को बिहार के डीजीपी का प्रभार दिया गया है. गृह विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2020 12:00 AM

पटना : डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने वीआरएस ले लिया है. गुप्तेश्वर पांडेय के वीआरएस लेने के बाद एसके सिंघल को बिहार के डीजीपी का प्रभार दिया गया है. गृह विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है.

गुप्तेश्वर पांडेय ने लिया वीआरएस, एसके सिंघल को मिला डीजीपी का प्रभार, गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना 2

1987 बैच के आईपीएस अधिकारी गुप्तेश्वर पांडेय का कार्यकाल पांच महीने बाद समाप्त होने वाला है. 31 जनवरी 2019 को उन्हें बिहार का डीजीपी बनाया गया था. राज्य के पुलिस महानिदेशक के रूप में गुप्तेश्वर पांडेय का कार्यकाल 28 फरवरी 2021 को पूरा होने वाला है.

इसके साथ ही बिहार प्रशासनिक सेवा के चार अधिकारियों का तबादला भी किया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने मंगलवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी. अधिसूचना के मुताबिक हवेलीखड़गपुर के अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी विजय कुमार पाण्डेय को निदेशक, लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण समस्तीपुर बनाया गया है.

अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी भभुआ मधुकांत को भूमि सुधार उप समाहर्ता मुजफ्फरपुर पश्चिम बनाए गए हैं जबकि समस्तीपुर में पदस्थापित राकेश कुमार और अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, डेहरी रोकश कुमार को सामान्य प्रशासन विभाग में पदस्थापना की प्रतीक्षा में रखा गया है.

posted by ashish jha

Next Article

Exit mobile version