आरसीपी सिंह का भाजपा कार्यालय में भव्य स्वागत, बोले सुशील मोदी- लव भी बैठा है और कुश भी हैं मौजूद

इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जदयू पर जोरदार हमला बोला. सुशील मोदी ने कहा कि धोखा देना नीतीश की फितरत है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2023 5:32 PM

पटना. दिल्ली में भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद पहली बार पटना आये जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह का आज बिहार भाजपा के प्रदेश कार्यालय में जोरदार स्वागत हुआ. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जदयू पर जोरदार हमला बोला. सुशील मोदी ने कहा कि धोखा देना नीतीश की फितरत है.

नीतीश कुमार ने धोखा देने का काम किया

जिन लोगों ने नीतीश कुमार को आज यहां तक पहुंचाया, उन लोगों को नीतीश कुमार ने धोखा देने का काम किया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है, वे लाख विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिश कर लें लेकिन वे न तो 2024 में नरेंद्र मोदी को रोक पाएंगे और ना ही 2025 में भाजपा को बिहार में सरकार बनाने से ही रोक पाएंगे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार लव-कुश की बात करते हैं, लेकिन भाजपा में आज लव भी बैठा है और कुश ही मौजूद है.

नीतीश कुमार के काम का दो तिहाई श्रेय आरसीपी सिंह को

सुशील मोदी ने कहा है कि नीतीश कुमार ने जिस दिन भाजपा को धोखा देकर गठबंधन को तोड़ने का काम किया, उसी दिन से जदयू के टूटने का सिलसिला शुरू हो गया था. जदयू को अब भगवान भी नहीं बचा सकते हैं. उसका समाप्त होना तय है. आरसीपी सिंह ने अपना खून पसीना बहाकर जदयू को खड़ा करने का काम किया. नीतीश कुमार की सरकार ने अगर कोई अच्छा काम किया है, तो उसका दो तिहाई श्रेय आरसीपी सिंह को जाता है. आरसीपी सिंह नहीं होते तो नीतीश कुमार की सरकार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाती, लेकिन नीतीश ने आरसीपी सिंह को भी धोखा देने का काम किया.

पर्यटक के रूप में देशभर में घूम रहे हैं नीतीश कुमार

इससे पूर्व पटना पहुंचते ही आरसीपी सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू पर तीखा हमला बोला. आरसीपी ने कहा है कि जदयू का अस्तित्व पूरी तरह से खत्म हो चुका है और नीतीश कुमार सिर्फ पर्यटक मुख्यमंत्री बनकर रह गये हैं. नीतीश लाख कोशिश कर लें लेकिन वे प्रधानमंत्री कभी नहीं बन पाएंगे. आरसीपी सिंह ने कहा कि बीजेपी के लिए जेडीयू कोई चुनौती नहीं रह गई है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पूरी तरह से खत्म हो चुके हैं और उनका अस्तित्व भी समाप्त हो चुका है. नीतीश कुमार किसी भी कीमत पर प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे वे सिर्फ पर्यटक मुख्यमंत्री बनकर रह गए हैं. पर्यटक के रूप में देशभर में घूम रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version