112 प्रखंडों के बीडीओ को सरकार ने दिया नया वाहन
राज्य के 112 प्रखंड के बीडीओ को शनिवार को वाहन उपलब्ध कराया गया. पटना जिला परिवहन कार्यालय के समीप ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने वाहनों की चाबी बीडीओ को सौंपी.
ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने वाहनों की चाबी बीडीओ को सौंपी संवाददाता, पटना राज्य के 112 प्रखंड के बीडीओ को शनिवार को वाहन उपलब्ध कराया गया. पटना जिला परिवहन कार्यालय के समीप ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने वाहनों की चाबी बीडीओ को सौंपी. इस दौरान मंत्री ने कहा कि वर्ष 2008-09 में ही 422 प्रखंडों के लिए वाहन का क्रय किया गया था. अब ये वाहन 15 वर्षों से अधिक पुराने हो गये थे. प्रखंडों में योजनाओं के अनुश्रवण और विकास कार्यों के कार्यान्वयन तथा प्रशासनिक कठिनाई को ध्यान में रखते हुए नये वाहनों को उपलब्ध कराया गया है. मौके पर विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह, अपर सचिव नंदकिशोर साह, उपसचिव रवि कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी रेणु कुमारी, नलिन राणा और 112 प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी आदि मौजूद थे. इन जिलों को मिले वाहन : पटना, नालंदा, गया, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण और भागलपुर जिले के पांच-पांच, भोजपुर, जमुई, सहरसा तथा पूर्णिया में तीन-तीन प्रखंडों के बीडीओ को वाहन मिला. बक्सर, नवादा, सारण, गोपालगंज, दरभंगा, शेखपुरा, समस्तीपुर, बेगूसराय, मधेपुरा, वैशाली और मधुबनी में चार-चार प्रखंडों के बीडीओ को वाहन मिला है. कैमूर, अरवल, पश्चिम चंपारण, मुंगेर और सुपौल में दो-दो प्रखंडों को वाहन मिले हैं. सुपौल, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर, सीवान, खगड़िया, बांका और औरंगाबाद में एक-एक ,रोहतास में छह और कटिहार में तीन प्रखंडों को वाहन मिले हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
