पटना से GoFirst की उड़ानें रद्द, ढाई गुना बढ़ा हवाई किराया, जानें दिल्ली, मुंबई के लिए कितना करना होगा खर्च

पटना से गो फर्स्ट विमान से मुंबई, बेंगलुरु व दिल्ली जाने वाले यात्री गुरुवार काे भी पटना एयरपाेर्ट पहुंचे. इन्हें बताया गया कि नौ मई तक तीनाें विमानाें काे रद्द कर दिया गया है. इससे कई यात्री आक्रोशित हो गये और उन्होंने एयरपोर्ट पर हंगामा भी मचाया.

By Prabhat Khabar | May 5, 2023 1:29 AM

पटना से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के लिए ऑपरेट हाेने वाली गाे फर्स्ट की तीन जोड़ी फ्लाइटें अब नौ मई तक के लिए रद्द कर दी गयी हैं. नौ मई के बाद भी ये तीनाें जोड़ी फ्लाइटें ऑपरेट होंगी या नहीं, इस पर संशय बना है. 19 मई तक गाे फर्स्ट ने अपने सभी फ्लाइटाें की बुकिंग बंद कर दी है. गाे फर्स्ट की फ्लाइट के बंद हाे जाने से किराये में दाे से ढाई गुनी बढ़ाेतरी हाे गयी है. 19 मई तक दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के विमान किराये में कमी हाेने के आसार नहीं है.

दिल्ली व बेंगलुरु का किराया 11 हजार के पार, तो मुंबई का 14 हजार से अधिक हुआ

गाे फर्स्ट की फ्लाइटों के रद्द होने से पटना से दिल्ली और बेंगलुरु का किराया 11 हजार रुपये से अधिक, जबकि मुंबई का विमान किराया 14 हजार रुपये के पार पहुंच गया है. शुक्रवार की रात 10 बजे तो पटना से दिल्ली जाने के लिए गोइबिबो डॉट कॉम पर हवाई टिकट भी उपलब्ध नहीं था. पटना से दिल्ली के लिए इन दिनाें कुल 12 फ्लाइटें ऑपरेट कर रही हैं, जिनमें सात इंडिगाे की, दाे-दाे एयर इंडिया व विस्तारा की, जबकि एक स्पाइसजेट की है. वहीं पटना से मुंबई के बीच तीन जोड़ी फ्लाइटें हैं, जिनमें इंडिगाे की दाे और एयर इंडिया की एक है. इसी तरह पटना से बेंगलुरु के लिए भी तीन जोड़ी फ्लाइटें हैं. तीनाें इंडिगाे की हैं.

आक्रोशित यात्रियों ने किया हंगामा

पटना से गो फर्स्ट विमान से मुंबई, बेंगलुरु व दिल्ली जाने वाले यात्री गुरुवार काे भी पटना एयरपाेर्ट पहुंचे. इन्हें बताया गया कि नौ मई तक तीनाें विमानाें काे रद्द कर दिया गया है. इससे कई यात्री आक्रोशित हो गये और उन्होंने एयरपोर्ट पर हंगामा भी मचाया. बाद में उन्हें सीआइएसएफ के जवानों और एयरपोर्ट ऑथोरिटी के अधिकारियों और कर्मियों ने समझा-बुझा कर शांत कराया. हंगामा करने वालों में अधिकतर वैसे लोग थे, जो पटना से बाहर के थे और प्रदेश के अलग अलग जिलों से यहां विमान यात्रा के लिए पहुंचे थे.

यात्रियों को देना पड़ेगा सवा चार कराेड़ का रिफंड

एयरलाइंस अधिकारियाें के अनुसार पटना से गाे फर्स्ट की नौ मई तक करीब चार से सवा चार कराेड़ के टिकट बुक हुए हैं. तीन दिनाें में यात्रियाें काे फुल रिफंड कर दिया जायेगा. जिन लाेगाें ने जहां से टिकट लिया है, वहीं से उनकी रकम वापस हाे जायेगी.

Also Read: पटना की छह सड़कों को बनायेगा पथ निर्माण विभाग; भूतनाथ, कंकड़बाग सहित कई इलाकोंं में बढ़ेगी सुविधा
पटना से जाने का विमान किराया

  • शहर – विमान किराया -5 मई – 6 मई -7 मई -8 मई

  • दिल्ली-उपलब्ध नहीं – 8863-11464-7756

  • मुंबई-14813- 12483-13168-9090

  • बेंगलुरू- 10879-10879-11971-8863

Next Article

Exit mobile version