गौरव गोगोई आज मुजफ्फरपुर में जय हिंद यात्रा में होंगे शामिल

लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता और असम प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष गौरव गोगोई दो दिवसीय दौरे बिहार पर साेमवार की शाम पटना पहुंचे.

By RAKESH RANJAN | May 27, 2025 1:31 AM

संवाददाता,पटना लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता और असम प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष गौरव गोगोई दो दिवसीय दौरे बिहार पर साेमवार की शाम पटना पहुंचे. एयरपोर्ट पर संवाददाताओं से बातचीत में गौरव गोगोई ने कहा कि बिहार की भूमि पर उतरने पर पता चला कि मुझे असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया. इस जिम्मेदारी के लिए उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सहित अपने शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद दिया. बिहार यात्रा में मुजफ्फरपुर में मंगलवार कर प्रस्तावित जय हिंद यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि संविधान रक्षा को लेकर मुजफ्फरपुर में हमलोग यात्रा निकालेंगे. इस यात्रा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम भी साथ शामिल रहेंगे. एयरपोर्ट पर उनके आगमन पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम, मीडिया विभाग का चेयरमैन राजेश राठौड़, शशि रंजन, राजीव मेहता, रौशन कुमार सिंह, सैफुल्लाह बरकत, तरवेज , मयंक सहित अन्य नेता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है