ऑफिस में दोस्ती, सगाई और दो दिन बाद एकसाथ दोनों की मौत… पटना के गांधी सेतु पर काल का तांडव

Bihar Road Accident: पटना के गांधी सेतु पर एक सड़क हादसे में युवक और उसकी मंगेतर की मौत हो गयी. दोनों की सगाई दो ही दिन पहले हुई थी. गांधी सेतु पर बेलगाम ट्रक ने दोनों को रौंद दिया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | April 23, 2025 9:01 AM

Bihar Road Accident: वैशाली के गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के गांधी सेतु के पटना जाने वाली लेन पर पाया संख्या 18 के पास एक हादसा हुआ. बाइक को ट्रक ने रौंद दिया. बाइक सवार युगल जोड़े की मौत इस हादसे में हो गयी. दोनों की सगाई महज दो दिन पहले ही हुई थी. अब शादी की तैयारी में दोनों के परिवार जुट चुके थे. अचानक एक हादसे ने दोनों की जिंदगी ले ली. एकसाथ दोनों की अब अर्थी उठी है. मातम पसरा हुआ है.

युवक-युवती की मौत, ट्रक ने रौंदा

गांधी सेतु के पटना जाने वाली लेन पर पटना के संपतचक निवासी आदर्श श्रीवास्तव उर्फ शीतल सीतामढ़ी जिले की रहने वाली अपनी मंगेतर आरती कुमारी के साथ बाइक से जा रहे थे. अचानक पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रक आयी और बाइक को ठोकर मार दिया. ठोकर लगने के बाद दोनों बाइक से गिर गए. जिसके बाद ट्रक ने दोनों को रौंद दिया. घटना में बाइक सवार जोड़े की मौत वहीं पर हो गयी.

ALSO READ: पहलगाम आतंकी हमले में बिहार निवासी इंस्पेक्टर की भी मौत, नाम पूछकर पत्नी के सामने गोलियों से छलनी किया

दोस्ती, प्यार, सगाई और शादी के पहले एकसाथ मौत

आदर्श और आरती एक ही कंपनी में काम करते थे. दोनों की दोस्ती प्रेम में बदल गयी. दोनों ने जिंदगी एकसाथ बिताने की ठानी और परिवार को अपने रिश्ते के बारे में बताया. परिवार के लोग राजी हो गए और घटना से दो दिन पहले 19 अप्रैल को ही दोनों की सगाई करा दी थी. मंगलवार की दोपहर को आदर्श अपनी मंगेतर आरती को सीतामढ़ी से लौटने के दौरान हाजीपुर स्टेशन से रीसिव किया और बाइक पर बैठाकर पटना ला रहा था. लौटते समय गांधी सेतु पर दोनों काल के मुंह में समा गए.

ऑफिस के दोस्तों को दी गयी सूचना

हादसे के बाद दोनों की लाश बीच सड़क पर पड़ी थी. पुलिस ने युवक की जेब से विजिटिंग कार्ड जब्त किया. उसपर जो मोबाइल नंबर मिला था उपर कॉल करके युवक के ऑफिस में सहकर्मी को इसकी सूचना दे दी गयी. जिसके बाद परिजन को इसकी जानकारी मिली और सदर अस्पताल सभी पहुंचे.

भाग रहे ट्रक को पुलिस ने पकड़ा

बाइक सवारों को रौंदकर ट्रक लेकर चालक भाग रहा था. लेकिन पटना ट्रैफिक पुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया. ट्रक को जब्त कर लिया गया. इधर, मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा है.