G20 Summit Patna : 22 और 23 जून को श्रमिक समूहों के विषयों पर होगा सम्मेलन, 120 डेलिगेट करेंगे शिरकत

पटना में जून में होने वाली जी-20 देशों की बैठक में ग्रामीण विकास विभाग खास कर के जीविका की दीदी सम्मेलन के दौरान प्रदर्शनी लगायेंगी. जबकि कला- संस्कृति विभाग द्वारा बिहार की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाने वाले कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2023 1:14 AM

G20 In Patna : पटना में जून में होने वाली जी-20 देशों की बैठक की तैयारियों की समीक्षा केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से की. सोमवार को विकास आयुक्त विवेक कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में केंद्र सरकार के विदेश व श्रम मंत्रालय के अधिकारी शामिल हुए.22 और 23 जून को पटना के सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर में जी-20 का श्रमिक सम्मेलन आयोजित होगा. इसमें श्रमिक समूहों से जुड़े विषयों पर दोनों दिन विस्तार से चर्चा होगी. इस बैठक में जी-20 देशों के तकरीबन 120 डेलिगेट शिरकत करेंगे.

विभागों को सौंपी गयी जिम्मेदारी

इसके सफल आयोजन के लिए कला -संस्कृति विभाग के अलावा ग्रामीण विकास विभाग, श्रम विभाग, पर्यटन विभाग आदि को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गयी है. ग्रामीण विकास विभाग खास कर के जीविका की दीदी सम्मेलन के दौरान प्रदर्शनी लगायेंगी. जबकि कला- संस्कृति विभाग द्वारा बिहार की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाने वाले कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. विदेशी मेहमानों को पटना के ऐतिहासिक स्थलों के भ्रमण और ठहराने की व्यवस्था पर्यटन विभाग के साथ ही पटना जिला प्रशासन तथा नगर निगम की होगी.

दिल्ली से आये अधिकारियों की टीम ने लिया तैयारी का जायजा

कला संस्कृति सचिव वंदना प्रेयषी ने बताया कि जी-20 सचिवालय नयी दिल्ली से पटना आए संयुक्त सचिव रूपेश कुमार ठाकुर, श्रम मंत्रालय के निदेशक गौरव भाटिया तथा विदेश मंत्रालय के अवर सचिव राजीव झा ने सोमवार को कार्यक्रम स्थल सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर का निरीक्षण किया.संयुक्त सचिव ने राज्य सरकार के अधिकारियों को सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर में उपलब्ध सुविधाओं को और बेहतर करने का सुझाव दिया. टीम ने इस दौरान होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम और लगायी जाने वाली प्रदर्शनी को लेकर भी समीक्षा की और जरूरी सलाह भी दी.

Also Read: बिहार में सभी CO की रैंकिंग जारी, सर्वश्रेष्ठ अंचल बना बांका का अमरपुर, मुजफ्फरपुर का पारु ब्लॉक सबसे नीचे
जी-20 आर्थिक सहयोग का एक प्रमुख मंच

भारत को पहली बार जी-20 शिखर सम्मेलन के मेजबानी का मौका दिया गया है.भारत सरकार इस आयोजन की तैयारी में जुटी है. भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से कई तरह के इंतजाम करवाये जा रहे हैं. जी-20 या ग्रुप ऑफ ट्वेंटी, दुनिया की 20 प्रमुख विकसित और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं का एक अंतर-सरकारी मंच है, जो इसे अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग का एक प्रमुख मंच बनाता है.

Next Article

Exit mobile version