मरीजों को नहीं होगी दवाओं की किल्लत

राज्य के सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने वाले मरीजों को दवाओं की किल्लत नहीं झेलनी पड़ेगी.

By RAKESH RANJAN | May 8, 2025 1:52 AM

पटना. राज्य के सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने वाले मरीजों को दवाओं की किल्लत नहीं झेलनी पड़ेगी. स्वास्थ्य विभाग ने सरकारी अस्पतालों में मुफ्त दवा उपलब्ध कराने के लिए बड़ी राशि जारी कर दी है. वित्तीय वर्ष 2025-26 के तहत मेडिकल कॉलेज अस्पतालों और अन्य चिकित्सा शैक्षणिक संस्थानों के लिए कुल 136 करोड़ 91 लाख से अधिक की राशि स्वीकृत की है.

किस अस्पताल को कितनी राशि मिली

पीएमसीएच : 36.80 करोड़

डीएमसीएच : 26.40 करोड़

एनएमसीएच: 8 करोड़

एएनएमसीएच: 14.40 करोड़

एसकेएमसीएच : 36 करोड़

जेएलएनएमसीएच : 14.40 करोड़

इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान : 3.20 करोड़

राजकीय दंत महाविद्यालय, पैठान, रहुई : 2.40 करोड़

बिम्स, पावापुरी : 4.80 करोड़

जीएमसीएच : 3.20 करोड़

जेकेटीएमसीएच : 1.60 करोड़

जीएमसीएच : 2.40 करोड़

श्रीराम जानकी मेडिकल कॉलेज अस्पताल : 0.80 करोड़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है